लाइव न्यूज़ :

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने वाला कानून नहीं बना सकेगी मोदी सरकार, ये है वजह

By रंगनाथ सिंह | Updated: September 11, 2018 09:48 IST

सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 के तहत समलैंगिकता को दंडनीय अपराध माने के कानून को रद्द कर दिया।

Open in App

सुप्रीम कोर्ट की पाँच जजों की संविधान पीठ ने जब समलैंगिकता की गैर-आपराधिक घोषित करके 158 साल पुराने औपनिवेशिक ब्रिटिशकालीन आईपीसी धारा 377 को रद्द किया तो कुछ लोग दबे स्वर में यह कहने लगे कि नरेंद्र मोदी सरकार चाहे तो अध्यादेश लाकर या संसद में कानून बनाकर दोबारा समलैंगिकता को आपराधिक घोषित कर सकती है। कुछ उसी तरह जैसे राजीव गांधी सरकार ने ऐतिहासिक शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने के लिए संसद में नया कानून बना दिया था।

न्यायपालिका और विधायिका के बीच ये टकराहट पुरानी रही है कि दोनों में कौन ज्यादा शक्तिशाली है। मोटे तौर पर ये माना जाता है कि भारत एक लोकतंत्र है इसलिए जनता की सच्ची प्रतिनिधि संसद से ऊपर कुछ नहीं हो सकता। लेकिन इस तर्क के आलोचक कहते हैं कि न्यायापालिका भी लोकतंत्र का एक मजबूत स्तम्भ है और सत्ता के संतुलन के लिए उसका समान शक्तिशाली होना प्रजातंत्र के लिए जरूरी है।  

तो क्या सचमुच नरेंद्र मोदी सरकार या आने वाली कोई केंद्र सरकार चाहे  तो समलैंगिकता को कानूनन अपराध बना सकती है? इसका सीधा जवाब है, शायद नहीं।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली संविधान पीठ के फैसले में ही यह व्यवस्था की गयी है कि आने वाली केंद्र सरकारें चाहें तो भी दोबारा समलैंगिकता को अपराध नहीं बना सकेंगी।

सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ के 4 फैसले एक निर्णय

देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला देने वाली पीठ में सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदू मल्होत्रा शामिल थे।

सुप्रीम कोर्ट के पाँच जजों ने कुल मिलाकर 493 पन्नों का आदेश पारित किया जिसमें समलैंगिकता गैर-आपराधिक घोषित किया गया। सरल भाषा में कहें तो अब देश में लेस्बियन, गे, बाईसेक्सअल और ट्रांसजेंडर इत्यादि होना कानूनन अपराध नहीं है। यानी पुरुष पुरुष और महिला महिला के बीच यौन सम्बन्ध अब अपराध नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट के पाँच न्यायधीशों ने कुल चार ने अलग-अलग अपना फैसला लिखा है। खास बात ये रही कि सभी जजों द्वारा लिखे गये चारों फैसलों में समलैंगिकता को गैर-आपराधिक घोषित करने का अनुमोदन किया गया है। यानी सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।

दो न्यायाधीशों जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस एएम खानविलकर ने साझा फैसला दिया है जिसे जस्टिस मिश्रा ने लिखा। जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदू मल्होत्रा ने अपने फैसले अलग-अलग लिखे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार नहीं बना सकती कानून

देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपने फैसले में "डॉक्ट्रिन ऑफ प्रोग्रेसिव रियलाइजेशन ऑफ राइट्स" का सिद्धांत दिया है जिसके तहत वर्तमान या भविष्य में किसी भी सरकार के लिए समलैंगिकता को अपराध बनाना सम्भव नहीं होगा।

जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपने फैसले में "डॉक्ट्रिन ऑफ प्रोग्रेसिव रियलाइजेशन ऑफ राइट्स" का अर्थ साफ किया है। जस्टिस दीपक मिश्रा के अनुसार एक बार जब जनता के किसी अधिकार को पहचान कर उसे स्वीकार कर लिया गया हो उस अधिकार को सरकार भविष्य में भी नहीं छीन सकती।

जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपने फैसले में लिखा है, "एक प्रगतिशील और निरंतर बेहतरी की तरफ बढ़ने वाले समाज में पीछे लौटने या प्रतिगामी क़दम उठाने की कोई जगह नहीं। समाज को आगे ही बढ़ना चाहिए।"

जस्टिस मिश्रा ने फैसले में लिखा है, "सरकार के ऊपर ये जिम्मेदारी है कि वो आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगतिशील अधिकारों को लागू करने के लिए उचित उपाय करे। " 

जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट के साल 2013 के उस फैसले को भी ग़लत बताया जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के समलैंगिकता को गैर-आपराधिक करार देने के फैसले को पलटते हुए आईपीसी की धारा 377 को फिर से बहाल कर दिया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने साल 2009 में अपने फैसले में एलजीबीटीक्यू समुदाय को अपराधी करार देने वाली धारा 377 को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया था।

टॅग्स :आईपीसी धारा-377एससी-एसटी एक्टSC/ST एक्टजस्टिस दीपक मिश्रानरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई