राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस समारोह में उत्तर प्रदेश से कई मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। 80 संसदीय सीटों वाले उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अपनी इस जीत में पार्टी ने सूबे के तमाम राजनीतिक समीकरण ध्वस्त कर दिए थे। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की हवा निकालते हुए भाजपा ने 2014 की जीत दोहराई थी। तभी से उम्मीद लगाई जा रही थी कि मोदी कैबिनेट में सूबे से कई मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि 23 मई को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें जीतकर शानदार बहुमत हासिल किया है।
यूपी से इन मंत्रियों को मिला मौका
राजनाथ सिंह (लखनऊ, यूपी)स्मृति ईरानी (अमेठी, यूपी)जनरल वी के सिंह (गाजियाबाद, यूपी)संजीव बाल्यान (मुजफ्फरनगर, यूपी)महेंद्रनाथ पांडेय (चंदौली, यूपी) संतोष कुमार गंगवार (बरेली, यूपी)साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, यूपी)
इन नेताओं पर टिकी थी निगाहें
- लखनऊ संसदीय सीट से सपा की पूनम सिन्हा को बड़े अंतर से हराने वाले राजनाथ सिंह। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में इनके पास गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।- अमेठी संसदीय सीट से राहुल गांधी को मात देने वाली स्मृति ईरानी। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में इनके पास कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।- गाजियाबाद सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले वीके सिंह।- मिर्जापुर से चुनाव जीतने वाली अपना दल की अनुप्रिया पटेल।- फतेहपुर से चुनाव जीतने वाली साध्वी निरंजन ज्योति।- सुल्तानपुर से चुनाव जीतने वाली मेनका गांधी।