लाइव न्यूज़ :

VIDEO: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पार्टी कार्यकर्ता से अपने कीचड़ से सने पैर धुलवाए, घटना का वीडियो वायरल, भाजपा ने बताया कांग्रेस की नवाबी सामंती सोच

By रुस्तम राणा | Updated: June 18, 2024 15:06 IST

घटना के तूल पकड़ने के बाद पटोले ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मामले को अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है और उन्हें लगता है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया गया है। 

Open in App
ठळक मुद्देनाना पटोले एक पार्टी कार्यकर्ता से अपने कीचड़ से सने पैर धुलवाने के लिए आलोचनाओं के घेरे में आएघटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद कांग्रेस नेता की आलोचना हो रही हैभाजपा ने कांग्रेस नेता की आलोचना की और उनसे माफी मांगने की मांग की

मुंबई: महाराष्ट्रकांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले सोमवार को एक पार्टी कार्यकर्ता से अपने कीचड़ से सने पैर धुलवाने के लिए आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद कांग्रेस नेता की आलोचना हो रही है। घटना के तूल पकड़ने के बाद पटोले ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मामले को अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है और उन्हें लगता है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया गया है। 

पटोले अकोला जिले के वडगांव में पार्टी समर्थक द्वारा राज्य कांग्रेस प्रमुख के जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के दौरान पटोले ने एक स्थानीय स्कूल के पास संत श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा का भी दौरा किया, जहां बारिश के कारण जमीन कीचड़ से भर गई थी। वह अन्य लोगों के साथ कीचड़ भरे मैदान से होकर पालकी तक गए। जब ​​तक वह अपने वाहन की ओर लौटे, पटोले के पैर कीचड़ से सने हुए थे, और उन्हें साफ करने के लिए उन्होंने पानी मंगवाया। इसके बाद, कथित तौर पर विजय गुरव नामक एक पार्टी कार्यकर्ता ने अपने हाथों से पटोले के कीचड़ से सने पैर धोए। 

उल्लेखनीय रूप से, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने गुरव को अपने पैर धोने से रोकने की जहमत नहीं उठाई और न ही उन्होंने खुद अपने कीचड़ से सने पैर साफ किए। पटोले द्वारा पार्टी कार्यकर्ता को अपने पैर धोने देना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पसंद नहीं आया। इसके प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता की आलोचना की और उनसे माफी मांगने की मांग की।

पूनावाला ने पोस्ट में लिखा, "कांग्रेस की मानसिकता नवाबी सामंती शहजादा वाली है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला में एक पार्टी कार्यकर्ता से अपने पैर धुलवाए... वे जनता और कार्यकर्ताओं से गुलामों जैसा व्यवहार करते हैं और खुद से राजाओं और रानियों जैसा। कल्पना कीजिए कि सत्ता में आए बिना वे लोगों से कैसा व्यवहार करते होंगे! अगर वे गलती से सत्ता में आ गए तो वे क्या करेंगे। नाना पटोले और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।"

पटोले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं एक किसान परिवार से आता हूं और मुझे अपने पैरों पर कीचड़ लगने की आदत है। ... मेरे पैर कीचड़ से सने हुए थे और मैंने पार्टी कार्यकर्ता से पानी लाने को कहा। उसने मेरे पैरों पर पानी डाला और मैंने खुद अपने पैर धोए।" हालांकि, वीडियो में साफ तौर पर पार्टी कार्यकर्ता अपने हाथों से पटोले के पैर धोते हुए दिखाई दे रहा है।

टॅग्स :नाना पटोलेकांग्रेसBJPमहाराष्ट्रवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील