नागपुर: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले के घने जंगलों में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में देश को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने कुख्यात माओवादी गजर्ला रवि उर्फ गणेश को मार गिराया, जिस पर देश के 6 राज्यों में कुल 3 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ को माओवादी संगठन के लिए करारा झटका बताया है. अधिकारी मानते हैं कि इस ऑपरेशन से माओवादी नेटवर्क की कमर टूट गई है और शीर्ष नेतृत्व पर बड़ा असर पड़ा है.
कौन था गजर्ला रवि उर्फ गणेश?
गजर्ला रवि माओवादी संगठन की केंद्रीय समिति का सदस्य और आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव था. वह तेलंगाना का मूल निवासी था और कई वर्षों से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और झारखंड में नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था.
कौन थी अरुणा?इस कार्रवाई में मारी गई महिला माओवादी अरुणा नक्सलवादियों के केंद्रीय समिति के एक वरिष्ठ माओवादी नेता की पत्नी और कुख्यात नेता चेरकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की बहन थी. प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पोलित ब्यूरो का सदस्य चेरकुरी राजकुमार उर्फ आजाद को आंध्र प्रदेश पुलिस ने 2 जुलाई 2010 को तड़के मार गिराया था. उस पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
नक्सलियों का अंत अब करीब
महाराष्ट्र के खुफिया विभाग के आयुक्त और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिरीष जैन ने माओवादियों के खिलाफ हालिया अभियान को लेकर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सकारात्मक कार्रवाई है. यह देखना बेहद उत्साहजनक है कि सभी राज्यों की सुरक्षा एजेंसियां चारों ओर से सफलता प्राप्त कर रही हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि अब नक्सलियों का अंत निकट है.