मुंबई के चरनी रोड इलाके में ड्रीमलैंड सिनेमा के निकट आदित्य आर्केड बिल्डिंग में आग लग गई। इस आवासीय इमारत में आग लगने से कई लोग अपने घरों में फंस गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार सुबह चरनी रोड इलाके की एक आवासीय इमारत में लेवल-3 की आग लग लग गई। इससे आवासीय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे। सीढ़ियां और क्रेन की सहायता से इमारत में दाखिल हुए और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया गया।