लाइव न्यूज़ :

मुंबई में 15 अगस्त से लोकल ट्रेन सेवा, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोग कर सकेंगे यात्रा, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 8, 2021 21:19 IST

यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (स्थानीय) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे शहर में नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं 15 अगस्त से शुरू होंगी।

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की कि COVID19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं 15 अगस्त से शुरू होंगी।

आज मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (स्थानीय) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे शहर में नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं।"

ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक के बाद 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है वे रेलवे पास के लिए विशेष रूप से बनाए गए ऐप पर आवेदन कर सकते हैं और वे इसे अपने संबंधित स्थानीय वार्ड कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।

ठाकरे ने कहा, ‘‘अभी तक मुंबई में 19 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे ये पास ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में, आम लोगों को मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति नहीं है।

लोकल ट्रेनें केवल आवश्यक क्षेत्रों और सरकारी सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दुकानों, मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को छूट देने पर विचार कर रही है और सोमवार को कार्यबल की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।

राज्य में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इसलिए पहले कदम के तौर पर कुछ जिलों में कुछ प्रतिबंधों में ढील दी गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की कि स्थानीय सेवा, जो कि मुंबई की जीवन रेखा है, 15 अगस्त से टीकाकरण करने वाले नागरिकों के लिए शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना काल में मुंबई के उपनगरीय रेलवे में यात्रा करने वाले आम यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस संबंध में, कई यात्रा संगठनों के साथ-साथ नागरिकों ने बार-बार स्थानीय सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति के लिए अनुरोध किया है। हम सभी जानते हैं कि हम अभी तक दूसरी लहर से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

संभावित तीसरी लहर का भी खतरा है। इस बारे में केंद्र सरकार आपको बार-बार आगाह भी कर चुकी है। हालांकि, इकोनॉमी को जारी रखने के लिए हम कुछ मानदंड और प्रतिबंध दे रहे हैं, ताकि आम यात्रियों को स्थानीय यात्रा करने की अनुमति मिल सके।

टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनाकोविड-19 इंडियामुंबईउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट