भोपाल: मामला मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में महिलाएं अपनी जान पर खेलकर कुएं के नीचे उतरकर पीने का पानी भर रह रही है। महिलाए कैसे कुओं में उतर रही है और जान खतरे में डालकर पानी भर रही है। इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें वहां के लोगों की परेशानी दिखाई गई है। गांव वालों का कहना है कि नेता और अधिकारी केवल वोट के समय ही आते है और चुनाव बाद वे दिखाई नहीं देते है। इसलिए इन लोगों ने इस बार फैसला किया है कि वे नो वाटर तो नो वोट पर चलते हुए इस बार किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के घुसिया गांव के लोग पानी को लेकर बहुत परेशान है। गांव वालों का कहना है कि यहां पर तीन कुएं है, लेकिन कोई भी सही नहीं है। आज की तारीख में सब के सब कुएं सूख गए है और इलाके में अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कल भी नहीं लगाया गया है। ऐसे में महिलाओं की लंबी दूरी तैय कर इन कुएं के पास आना पड़ता है और पानी भरना पड़ता है।
वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे महिलाएं लंबी दूर तय कर इन कुओं के पास आती है और पानी भरती है। महिलाओं को केवल पीने का पानी भरने के लिए अपनी जान पर खेलकर कुओं के नीचे उतरना पड़ता है और पानी भरने के बाद फिर कुएं से बाहर आना पड़ता है। कुओं में लगी ईट के सहारे ये महिलाएं और लड़कियां नीचे जाती है और पानी भरने के बाद उसे ईट से बाहर आती है। उनकी इस परेशानी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
नो वाटर तो नो वोट
गांव वालों का कहना है कि कई महीनों से वे ऐसे ही पानी भरते है। ऐसे में इन लोगों ने कहा है कि वे आने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव का बहिष्कार करेंगे और मांग करते हुए कहेंगे की जब तक पानी नहीं तब तक वोट नहीं देंगे। गांव वालों की माने तो नेता और अधिकारी केवल वोट के समय ही उनके पास आते है और चुनाव के बाद वे गायब हो जाते है। ऐसे में उन लोगों को सबक सिखाने के लिए उन लोगों ने ऐसा फैसला लिया है।