जमशेदपुर, नौ अक्टूबर झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में तेज गति से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे एक पेड़ को टक्कर मारी जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना खरसावां थाने के तहत आने वाले खरसावां-आमदा सड़क पर स्थित एक इलाके में हुई।
खरसावां थाने के प्रभारी प्रकाश कुमार रजक ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त तीनों ने हेलमेट नहीं पहन रखे थे। मृतकों की पहचान पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर निवासी बिंदा गौड़ (33), रवि पासवान (20) और विवेक मंडल (27) के रूप में की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।