नयी दिल्ली, 11 फरवरी कोविड-19 को शिकस्त देने के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के चौथे हफ्ते में, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 15,800 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया जो लक्ष्य का 62 फीसदी है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों की संख्या 183 से बढ़ाकर बृहस्पतिवार को 253 की गई।
बुधवार को 14,743 लोगों को टीका लगाया गया था जो लक्ष्य का 80 फीसदी था।
अब यहां हफ्ते में छह दिन टीकाकरण किया जा रहा है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आज 15,807 लोगों का टीकाकरण किया गया, टीका लगने के बाद 12 लोगों में कुछ प्रतिकूल प्रभाव नजर आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।