जम्मू, पांच नवंबर जम्मू कश्मीर में डेंगू के 1,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें से 650 से अधिक मामले जम्मू जिले से हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने मच्छर जनित बीमारी की रोकथाम के उपाय तेज़ कर दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में डेंगू के 1,078 मामले सामने आए हैं जिनमें से 659 जम्मू जिले में, 194 कठुआ जिले में और 94 सांबा जिले से हैं।
उन्होंने बताया कि मलेरिया विशेषज्ञ और नगर निकायों ने जम्मू मंडल में डेंगू के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए उपाय तेज़ कर दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।