अहमदाबादः मोरबी (गुजरात) में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि लोग केबल से लटक रहे थे और फिर नीचे गिर गया। उसने कहा कि 7-8 माह की गर्भवती महिला को मरते हुए देखना दर्दनाक था। चश्मदीद ने कहा, ''मैं पूरी रात नहीं सोया और लोगों की मदद की। मैंने अपने जीवन में ऐसा हादसा कभी नहीं देखा था।"
चश्मदीद ने बताया कि पुल 6 से 6:30 के बीच में गिरा। पानी में गिरे कई लोगों ने ब्रिज में लगे जाल को पकड़ कर बचने की कोशिश की। उसने कहा कि कई बच्चों, महिलाओं को मैं खुद अस्पताल लेकर आया, एक महिला थी जो गर्भवति थी उन्हें भी अस्पताल लाया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।
गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 132 हो गई। वहीं, गुजरात पुलिस द्वारा निजी एजेंसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और गैर इरादतन हत्या के प्रयास के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की एक अन्य महिला चश्मदीद ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक था, वहां बच्चे-महिलाएं भी थी। मैं रातभर घटनास्थल पर मौजूद रही लोगों की मदद की। मैंने अपने परिवार के सदस्यों के तरह ही में लोगों की मदद की। मैंने शवों को अस्पताल ले जाने के लिए अपना वाहन दिया।
गुजरात के NDRF कमांडेंट वीवी एन. प्रसन्ना कुमार ने बताया कि पानी गंदा होने की वजह से जब पानी के अंदर सर्च करते हैं तो विजिबिलिटी की दिक्कत होती है। झूले के गिरने के कारण वहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, उसके मलबे को निकालकर वहां भी सर्च करेंगे।
पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है। हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे। जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मोरबी (गुजरात) में रविवार शाम को हुए केबल ब्रिज हादसे को लेकर प्रशासन ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 02822-243300 जारी किया। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए कहा है।