लाइव न्यूज़ :

मोदी राज में रक्षा मंत्रालय के अफसरों ने लिया 17.55 करोड़ घूस? यूक्रेन का एंटी-करप्शन ब्यूरो कर रहा है जाँच

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 31, 2018 14:30 IST

रिपोर्ट के अनुसार इस साल 13 फ़रवरी को यूक्रेन के नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो (एनएबी) ने भारत के गृह मंत्रालय को कीव स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से "अंतरराष्ट्रीय कानून मदद" के लिए अनुरोध भेजा।

Open in App

यूक्रेन सरकार मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट An-32 के कलपुर्जों की खरीद में  भारत के रक्षा मंत्रालय के अफसरों को 26 लाख डॉलर (करीब 17.55 करोड़ रुपये) घूस के तौर पर दिए जाने के आरोपों की जाँच करा रही है। यूक्रेन के एंटी-करप्शन ब्यूरो मामले की जाँच कर रहा है। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित इस रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है। राहुल गाँधी ने ट्वीट किया, "रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों पर An-32 डील में यूक्रेन सरकार से वाया दुबई करोड़ों घूस लेने का आरोप है। मोदीजी, स्वघोषित चौकीदार होने के नाते, मैं आपसे अपील करता हूँ आप भ्रष्ट मोदी अफसरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कीजिए।" 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस साल 13 फ़रवरी को यूक्रेन के नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो (एनएबी) ने भारत के गृह मंत्रालय को कीव स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से "अंतरराष्ट्रीय कानून मदद" के लिए अनुरोध भेजा। यूक्रेन के एंटी-करप्शन ब्यूरो ने भारत के गृह मंत्रालय से माँग की है कि वो रक्षा मंत्रालय के उन अफसरों की पहचान करें जो An-32 डील से जुड़े रहे हैं। यूक्रेन के एनएबी ने उन सभी अफसरों के बारे में जानकारी माँगी है जिन्होंने सौदे के लिए बातचीत की, उसपर अंतिम मंजूरी के दस्तखत किए और सौदे को अमीलाजामा पहनाया।

राहुल गांधी ने पेट्रोल की कीमत एक पैसा कम होने पर उड़ाया पीएम मोदी का मजाक, कांग्रेस ने माँगा 10 लाख करोड़ के मुनाफे का हिसाब  

यूक्रेन के नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो (एनएबी) के दस्तावेज इंडियन एक्सप्रेस के पास मौजूद हैं जिनके अनुसार यूक्रेन की सरकारी हथियार निर्माता कंपनी Spetstechnoexport ने भारत के रक्षा मंत्रालय (वायु सेना मुख्यालय) के साथ 26 नवंबर 2014 को समझौता किया। इस समझौते के तहत Spetstechnoexport को भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट An-32 के कुलपुर्जे देने थे।  भारत की सरकारी एयरोनॉटिक्स कंपनी से समझौते के बाद Spetstechnoexport ने सौदे को लागू करने के लिए 13 अगस्त 2015 को एक कम ज्ञात कंपनी Global Marketing SP Ltd से समझौता किया।

क्या दाऊद इब्राहिम है पीएम मोदी के 2019 के चुनाव अभियान का मास्टर स्ट्रोक?

रिपोर्ट के अनुसार  Spetstechnoexport ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित Global Marketing SP Ltd के खाते में करीब 17.5 करोड़ रुपये जमा करवाए, जबकि सौदे को असल में अमल नहीं लाया गया। यूक्रेन के नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो (एनएबी) के अनुसार नवंबर 2014 में भारत और यूक्रेन के बीच समझौता हो चुका था इसलिए इस दूसरे समझौते की कोई जरूरत नहीं थी। यूक्रेन के नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो (एनएबी) के अनुसार भारतीय रक्षा मंत्रालय के अफसरों को 13 अगस्त 2015 को हुए दूसरे समझौते की "शायद जानकारी हो।"

 

यूक्रेन के नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो (एनएबी) ने दुबई स्थित नूर इस्लामिक बैंक से भी  Global Marketing SP Ltd द्वारा अगस्त 2015 से जनवरी 2018 के बीच किए गये वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी माँगी है। यूक्रेन के नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो (एनएबी) ने दुबई के बैंक से वो इंटरनेट आईपी एड्रेस भी माँगा है जिससे  Global Marketing SP Ltd के खातों में इंटरनेट बैंकिंग की जाती रही है। इंडियन एक्सप्रेस ने इस मामले में  यूक्रेन के नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो (एनएबी) और भारत के रक्षा मंत्रालय से जानकारी माँगी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला सका।

चीन पर लगाम लगाने के लिए भारत-इंडोनेशिया ने मिलाया हाथ, बोले पीएम मोदी- आतंकवाद के खिलाफ हम हैं साथ

यूक्रेन की राजधानी कीव की स्थानीय अदालत ने दिसम्बर 2017 में यूक्रेन के नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो (एनएबी) को इस मामले में प्राथमिक जाँच करने की इजाजत दी थी।  यूक्रेनी की अदालत ने Global Marketing SP Ltd की अन्य संदिग्थ गतिविधियों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने का आदेश दिया है। सोवियत रूस के जमाने का An-32 एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना का मालवाहक एयरक्राफ्ट है। इस एयरक्राफ्ट से भारतीय सेना देश के पूर्वोत्तर और उत्तरी सीमा पर सैनिक और रसद पहुँचाती रही है। आपदा और राहत बचाव इत्यादि के कार्यों में भी भारतीय वायु सेना An-32 एयरक्राफ्ट का उपयोग करती रही है। 

नरेंद्र मोदी सरकार, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

टॅग्स :नरेंद्र मोदीराहुल गाँधीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील