केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने शनिवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दलितों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले खटीक ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनके स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। सागर में प्रवेश करने के पहले मंत्री ने यहां की भूमि को प्रणाम किया और माथा टेका तथा कहा कि सागर की जमीन और गलियों ने उन्हें संसद में भेजा है। उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी सरकार लोगों, विशेषकर गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।