लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी की इच्छा है अयोध्या में सुंदर मंदिर बने, खास आदमी को मिली अहम जिम्मेदारी

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: February 20, 2020 11:35 IST

नृपेंद्र मिश्रा एक समय बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के भी निजी सचिव रहे हैं। माना जाता है कि वह बीजेपी और संघ परिवार के एजेंडे का अहम हिस्सा रही इस परियोजना को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को अयोध्या में राम मंदिर भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नामित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि नृपेंद्र मिश्रा को यह जिम्मेदारी इसलिए सौंपी गई है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि अयोध्या में एक सुंदर और भव्य राम मंदिर तय समय और गुणवत्ता के साथ बने।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को अयोध्या में राम मंदिर भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नामित किया गया है। बुधवार को दिल्ली में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक के बाद नृपेंद्र मिश्रा को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नामित किया गया।

इससे साफ जाहिर होता है कि पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण को लेकर करीब से जुड़े हैं। सूत्रों का कहना है कि नृपेंद्र मिश्रा को यह जिम्मेदारी इसलिए सौंपी गई है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि अयोध्या में एक सुंदर और भव्य राम मंदिर तय समय और गुणवत्ता के साथ बने।

नृपेंद्र मिश्रा एक समय बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के भी निजी सचिव रहे हैं। माना जाता है कि वह बीजेपी और संघ परिवार के एजेंडे का अहम हिस्सा रही इस परियोजना को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।

उत्तर प्रदेश कैडर के 1967 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मिश्रा की तारीफ में एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘‘जब मैं 2014 में दिल्ली में नया था तब उन्होंने मुझे ढेर सारी चीजें सिखायीं और उनका मार्गदर्शन सदैव बहुमूल्य रहेगा।’’ 

वहीं, मिश्रा ने अपने एक बयान में समाजिक कार्यों से जुड़ने का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा करना उनका सौभाग्य रहा। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं इस अवसर पर मुझ पर पूर्ण रूप से भरोसा जताने के लिए उनका बहुत आभारी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है । हालांकि मैं जन मुद्दों और राष्ट्रीय हित के प्रति समर्पित रहूंगा। मैं सरकार के भीतर और बाहर सभी सहकर्मियों, दोस्तों और अपने परिवार का इस समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं कामना करता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हमारे देश को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाते हुए सफल हों।’’ 

नृपेंद्र मिश्रा बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के सत्ता में आने और मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 से ही पीएमओ में थे। वह 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के सत्ता में लौटने के बाद फिर से पीएम के प्रधान सचिव नियुक्त किए गए। उन्हें कैबिनेट मंत्री की रैंक हासिल थीं। 2009 में वह भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष बने थे। 

मिश्रा सरकार द्वारा ट्राई कानून में संशोधन करने वाला एक अध्यादेश लागू करने के बाद 2014 में पीएमओ में नियुक्त किए गए थे। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्यानरेंद्र मोदीमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर