लाइव न्यूज़ :

Mizoram Assembly Elections Results 2023: ZPM सीएम उम्मीदवार लालदुहोमा ने 2982 मतों से दर्ज की जीत, मिजोरम में बदलाव के संकेत!

By आकाश चौरसिया | Updated: December 4, 2023 12:53 IST

मिजोरम बड़े बदलाव की ओर जाता दिख रहा है, क्योंकि अभी तक आये नतीजों में जेडपीएम को बढ़त मिलती दिख रही है। इस क्रम में जेडपीएम के सीएम उम्मीदवार लालदुहोमा भी जीत गए हैं। उन्होंने अपने विरोधी को 2982 से मात दी है। इससे पहले मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री भी चुनाव हार गये हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजेडपीएम मुख्यमंत्री पद के दावेदार और उम्मीदवार लालदुहोमा जीत गये हैंलालदुहोमा राज्य की सेरछिप सीट से जीते हैंइससे पहले आये नतीजों में मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री को मिली हार

Serchhip Assembly Elections Results 2023: ZPM सीएम उम्मीदवार लालदुहोमा ने 2982 अंतर से एमएनएफ कैंडिडेट प्रत्याशी को हरा दिया है। इससे साफ होता जा रहा है कि जेडपीएम सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। अभी चुनाव आयोग ने कुल 12 सीटों पर नतीजे घोषित कर दिये हैं। कुल 40 सीटों के लिए सुबह 8:30 से मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार लालदुहोमा को कुल मत 8314 प्राप्त हुए हैं। लालदुहोमा इस बार चुनाव में सेरछिप विधानसभा सीट से चुनाव लड़े। 

जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, "मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। निवर्तमान सरकार से हमें यही विरासत मिलने वाली है। हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने जा रहे हैं। वित्तीय सुधार आवश्यक है और उसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं।"

आइजोल वेस्ट-द्वितीय सीट से हारे मौजूदा ग्रामीण विकास मंत्रीमिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार लालरुआत्किमा आइजोल वेस्ट-द्वितीय सीट पर जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार से हार गए। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

आयोग ने कहा कि जेडपीएम के हमार को 10,398 मत मिले, जबकि लालरुआत्किमा को 5,579 और कांग्रेस के एनगुर्डिंगलियाना को 1,528 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार के. लालडिंगलियाना को मात्र 99 मत मिले। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई। 

मिजोरम स्वास्थ्य मंत्री हारेमिजोरम में विधानसभा चुनाव पर चुनाव आयोग रिजल्ट जारी कर रहा है। इस क्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलियाना को फुटबॉल प्लेयर जेजे लालपेखलुआ ने बहुत कम अंतर से हरा दिया है। यहां पर जीत का मार्जिन सिर्फ 135 का आंकड़ा रहा। वहीं, जेजे को कुल मत 5468 प्राप्त हुए हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री को 5333 मत मिले। इससे पहले आये नतीजे में प्रदेश के डिप्टी-सीएम हार गये थे। 

जेजे लालपेखलुआ पेशे से फुटबॉल खिलाड़ी हैं। जेजे लालपेखलुआ (जन्म 7 जनवरी 1991) एक भारतीय पेशेवर फुटबॉलर है, जो चेन्नई और भारत राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए खेलता है।

मौजूदा उपमुख्यमंत्री को तावंलुइया सीटे से मिली पराजयइससे पहले आये नतीजों में मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग सीट में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से शिकस्त मिली। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। मिजो नेशनल फ्रंट (एमएलएफ) के तावंलुइया को 6,079 वोट मिले जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार डब्ल्यू. चुआनावमा को 6,988 वोट मिले। 

निर्वाचन आयोग ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार सी. लालहरियातुइया को 1,674 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लालहमुंसियामी को केवल 67 वोट मिले। मिजोरम में विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मतगणना राज्य भर में 13 केंद्रों पर हो रही है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की