लाइव न्यूज़ :

भारत बंद का छत्तीसगढ़ में मिला-जुला असर

By भाषा | Updated: September 27, 2021 18:17 IST

Open in App

रायपुर, 27 सितंबर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा किए गए 'भारत बंद' का छत्तीसगढ़ में मिला-जुला असर रहा। राज्य के प्रमुख शहरों में अधिकतर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे।

राजधानी रायपुर में अधिकतर दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान दिनभर खुले रहे तथा सार्वजनिक परिवहन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। हालांकि आंदोलनकारियों ने कुछ स्थानों पर दुकान मालिकों से दुकान बंद कर उनसे समर्थन मांगा।

राज्य के बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग और राजनांदगांव सहित अन्य प्रमुख जिलों में भी बंद का मिला-जुला असर रहा।

अपनी मांगों को लेकर किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और कई जगहों पर सड़कों को कुछ देर के लिए जाम कर दिया।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंद शांतिपूर्ण रहा तथा राज्य के किसी भी हिस्से से अब तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

प्रदेश के सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने बंद को समर्थन दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ''न जाने चली गयी कितनों की जान काले कानूनों की आफ़त में, कभी तो होगा हिसाब इसका काल की अदालत में। मैं शांतिपूर्ण भारत बंद का समर्थन करता हूँ। किसान भूपेश बघेल अपने किसान भाइयों के साथ है।''

छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन के संयोजक सुदेश टीकम और छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते ने दावा किया कि राज्य में बंद का व्यापक प्रभाव रहा और बस्तर से लेकर सरगुजा तक मजदूर, किसान तथा आम जनता सड़कों पर उतरी।

किसान नेताओं ने कहा कि राज्य में अनेक स्थानों पर धरना प्रदर्शन तथा चक्का जाम किया गया और साथ ही राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए।

उन्होंने बताया कि राज्य के राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और मरवाही सहित 20 से ज्यादा जिलों में किसानों ने आंदोलन किया।

किसान नेताओं ने कहा कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि कानून वापस नहीं लिए जाते और ‘‘देश को बेचने वाली नीतियों को त्यागा नहीं जाता।’’

वहीं, राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि कांग्रेस के समर्थन के बावजूद संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद छत्तीसगढ़ में असफल हो गया।

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि किसान आंदोलन चला रहे राकेश टिकैत पहले देश को यह बताएं कि कृषि कानून में क्या खामियां हैं।

शर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर पिछले कई महीनों से ‘‘ड्रामेबाजी’’ की जा रही है और पर्दे के पीछे इस आंदोलन में कांग्रेस पूरी तरह संलिप्त है।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थन के बावजूद छत्तीसगढ़ में बंद असफल रहा और यह साफ इशारा करता है कि छत्तीसगढ़ के किसान कांग्रेस और उसके छुपे हुए एजेंडे को पहचान गए हैं तथा उसे अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की