मुजफ्फरनगर, एक अप्रैल पुलिस ने यहां एक व्यक्ति का शव बरामद किया है जो पिछले एक दिन से लापता था।
पुलिस ने बताया कि अंकित शर्मा नाम के व्यक्ति का शव बुधवार को बरामद किया गया है और उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अभी तक हत्यारों की पहचान हालांकि नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।