लाइव न्यूज़ :

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना होंगे, भीषण आग लगने से 40 भारतीयों की मौत हुई है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 12, 2024 18:56 IST

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना होने वाले हैं। बुधवार तड़के मंगफ में प्रवासी श्रमिकों की एक इमारत में भीषण आग लगने से 40 भारतीयों की मौत हो गई। आग की घटना में कुल 41 लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Open in App
ठळक मुद्देविदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना होने वाले हैंएक इमारत में भीषण आग लगने से 40 भारतीयों की मौत हो गई 41 लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया

नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना होने वाले हैं।  बुधवार तड़के मंगफ में प्रवासी श्रमिकों की एक इमारत में भीषण आग लगने से 40 भारतीयों की मौत हो गई। आग की घटना में कुल 41 लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर से लगी। बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। अंग्रेजी भाषा के अखबार ‘अरब टाइम्स’ की खबर में कहा गया कि अपराध-विज्ञान विभाग के महानिदेशक मेजर जनरल ईद अल-ओवैहान ने कहा कि मृतकों की संख्या 35 से अधिक हो गई है। 

खबर के मुताबिक, 15 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से चार की बाद में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों में से अधिकतर भारतीय नागरिक थे, जिनकी उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच थी। सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान पांच अग्निशमन कर्मी घायल हो गए। इसमें कहा गया है कि अधिकतर लोगों की मौत सोते समय धुएं के कारण दम घुटने से हुई। बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

कुवैत में भारतीय दूतावास ने भारतीय श्रमिकों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन पर संपर्क करें। भारतीय राजदूत आदर्श स्वैका ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और बाद में अस्पताल भी गए जहां अग्निकांड में घायल भारतीय कर्मचारियों का उपचार चल रहा है। 

राजदूत आदर्श स्वैका ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगाफ में आग लगने वाली जगह का दौरा किया। दूतावास आवश्यक कार्रवाई और आपातकालीन चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल के लिए प्रासंगिक कुवैती कानून प्रवर्तन, अग्निशमन सेवा और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। 

कुवैत के पहले उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ इमारत के मालिक, इमारत के चौकीदार और श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को घटनास्थल पर आपराधिक साक्ष्य कर्मियों की जांच पूरी होने तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

टॅग्स :मोदी सरकारअग्निकांड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई