पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार, 28 मार्च को सदन में भाजपा विधायक महानन्द सिंह के तरफ से सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन का मामला उठाया गया और इस दौरान उन्होंने सदन के अंदर यह तक कह डाला कि वहां तो इसी खनन के कारण गोली तक चला दिया जा रहा है। महानन्द सिंह के इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।
इस मसले पर भाजपा विधायक और खनन मंत्री में तीखी नोकझोंक हुई। बात बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दोनों को शांत कराया। पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों का व्यवहार सही नहीं है। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार के दिन के ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन में विधायक महानंद सिंह ने कहा कि लगातार बालू खनन के कारण सड़क-फसल को नुकसान हो रहा है। सोन नदी के तटीय गांवों में जलस्तर नीचे चला गया है। जिसके कारण पेयजल का संकट हो गया है।
भाजपा विधायक महानन्द सिंह के आरोपों पर बिहार के खनन मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि मामले की जांच की गई है। अगर विधायक चाहेंगे तो फिर से जांच हो जाएगी। भाजपा विधायकों मंटू सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध खनन के कारण भीषण जाम लग रहा है। लोगों को बचाना चाहते हैं तो सोन नदी में बालू खनन अविलंब रुकवाएं। लोगों की हत्या कर दी जा रही है। वहां गोली चल रही है। इस दौरान गोली की बात सुन मंत्री खड़े हो गए और कहने लगे की कहां गोली चली है? हम भी वहां गए थे। इस तरह की तो कोई भी बात नहीं थी। लगता है विधायक जी वहां नहीं थे, जिसके बाद दोनों तरफ से हल्का सवाल- जवाबी नोंकझोंक शुरू हो गया तो विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले को शांत करवाया और खनन मंत्री को विधायकों की समस्या को गंभीरता से देखने को कहा।