लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, घने कोहरे के कारण लगभग 17 उड़ान रद्द, 30 उड़ानों में हुआ विलंब

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 16, 2024 08:39 IST

दिल्ली पर ठंड की ऐसी मार पड़ी है कि आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली लगभग 17 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है और 30 से अधिक उड़ानों के समय में परिवर्तन करना पड़ा है। 

Open in App
ठळक मुद्देठंड के कारण दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली लगभग 17 उड़ाने हुई रद्दमंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैकम दृश्यता के कारण लगभग 30 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कड़ाके की ठंड के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है। दिल्ली पर ठंड के मौसम की ऐसी करारी मार पड़ी है कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली लगभग 17 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है और 30 से अधिक उड़ानों के समय में परिवर्तन करना पड़ा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजधानी की न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ठंड की चपेट में आने वाली कई यात्री अपने सामान के साथ एयरपोर्ट पर अपनी उड़ानों का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस संबंध में आईजीआई हवाई अड्डे एक यात्री ने बताया, "मेरी फ्लाइट सुबह 8:40 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन उसके अब सुबह 10:30 बजे रवाना होने की सूचना मिल रही है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया है कि उड़ान में हो रही देरी का मुख्य कारण मौसम और घना कोहरा है।"

वहीं दिल्ली हवाईअड्डे ने उड़ानों में हो रही देरी के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया, "दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता जारी हैं। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं लेकिन यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।"

कोहरे की मार केवल हवाई यात्रा पर ही नहीं बल्कि ट्रेनों पर भी पड़ी है। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण लगभग 30 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली के निरंकारी कॉलोनी कोहरे की घनी चादर से ढका हुआ दिखाई दे रहा है। 

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है, "दिल्ली के पालम और सफदरजंग हवाई अड्डे मंगरवार की सुबह 16 जनवरी को सुबह में 5:30 बजे 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है।"

मौसम विभाग के अनुसार, जब दृश्यता 500 मीटर तक हो तो कोहरे को 'उथला' माना जाता है। 'मध्यम' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 200 मीटर तक रहती है।चूंकि दृश्यता 50 मीटर तक होती है, इसलिए कोहरे को 'घने' की श्रेणी में रखा जाता है। जब दृश्यता 50 मीटर से नीचे पहुंच जाती है तो इसे 'बहुत घने' की श्रेणी में रखा जाता है।

इससे पहले सोमवार को, राजस्थान के श्री गंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, पालम, सफदरजंग (नई दिल्ली), बरेली, लखनऊ, बहराईच, वाराणसी, प्रयागराज और तेजपुर में इस सर्दी के मौसम में पहली बार दृश्यता 'शून्य' दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार तापमान जैसे ही शून्य बिंदु से नीचे चला गया बेघर लोगों ने सरकार द्वारा संचालित 'रेन बसेरों' में शरण ले ली है।

टॅग्स :मौसममौसम रिपोर्टदिल्लीहवाई जहाजकोहरा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई