लाइव न्यूज़ :

महबूबा मुफ्ती का मोदी सरकार पर हमला, बोलीं- "लोकतंत्र के खंभे बुरी तरह से हिल गए हैं, विपक्षी कांग्रेस की अगुवाई में इकट्ठा हों तभी बचेगा लोकतंत्र"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 29, 2023 14:36 IST

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देश की मौजूदा सियासत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र में एनडीए की अगुवाई कर रही भाजपा सरकार लोकतंत्र की बुनियाद को खोखला करने का काम कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देमहबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की बुनियाद को खोखला कर रही हैलोकतंत्र के खंभे बुरी तरह से हिल गए हैं, पहले मुस्लिम समुदाय निशाने पर था अब दलित हैंविपक्षी दल कांग्रेस के साथ खड़े हों क्योंकि लोकतंत्र को बचाने का यही एकमात्र तरीका है

कश्मीर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार चला चुकीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देश की मौजूदा सियासत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र में एनडीए की अगुवाई कर रही भाजपा सरकार लोकतंत्र की बुनियाद को खोखला करने का काम कर रही है।

पूर्व सीएम मुफ्ती ने भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों के एक होने की अपील करते हुए कहा कि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी खेमा मजबूत हो और भाजपा को हराने के लिए मिलकर काम करे।

महबूबा मुफ्ती ने विधायिका के साथ कार्यपालिका और न्यायपालिका की मौजूदा स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा, "लोकतंत्र के खंभे बुरी तरह से हिल गए हैं। पहले मुस्लिम समुदाय निशाने पर था, उसके बाद दलित निशाने पर हैं और उसके बाद अन्य समुदाय भी निशाने पर आएंगे और अंत में यह बीजेपी बनाम सभी होगा। यह अच्छा है कि विपक्षी दल कांग्रेस के साथ आ रहे हैं क्योंकि लोकतंत्र को बचाने का यही एकमात्र तरीका है।"

साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर न केवल पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती बल्कि नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला भी केंद्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ ऐसे ही आरोपों की बारिश कर चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर की सियासत में कांग्रेस के साथ 50 साल लंबे साथ को तोड़कर नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कुछ इसी तरह की बात की थी।

जहां तक महबूबा मुफ्ती का सवाल है तो जब से भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में उनकी सरकार से समर्थन वापस लिया, महबूबा भाजपा पर खासा हमलावर रहती हैं। केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 को समाप्त किये जाने का तीखा विरोध करती हुई महबूबा आरोप लगाती हैं कि पहले उन्होंने हमारी नौकरियां लीं, फिर हमारी जमीन, हमारे खनिज संसाधन ले लिए, अब केवल एक चीज बची है, जो हमारा घर है। केंद्र सरकार उसे भी खत्म करने पर आमादा है।

बीते फरवरी में कश्मीर में प्रेस कांफ्रेस करते हुए महबूबा ने कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा को जो बहुमत मिला है उससे वो संविधान को बुल्डोज करने का काम रहे हैं। अगर कोई कश्मीर आकर देखे तो उसे लगेगा कि वो अफगानिस्तान में आ गया है क्योंकि यहां पर बुलडोजर चल रहे हैं। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को अपनी ज़मीन से निकाला जा रहा है। भाजपा यह सब इजरायल से सिख रही है जैसा कि वह फिलिस्तीन के साथ करता है, भाजपा भी कुछ-कुछ वैसा ही कर रही है।

टॅग्स :महबूबा मुफ़्तीमोदी सरकारCentral Governmentकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील