लाइव न्यूज़ :

मेघालय के पुलिसकर्मियों ने महिला विक्रेता की सब्जी सड़क पर फेंकी, बाद में मांगी माफी

By भाषा | Updated: June 19, 2021 20:46 IST

Open in App

शिलांग, 19 जून मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले में कोविड-19 प्रतिबंधों का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए एक विक्रेता की सब्जियां कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा फेंके जाने के एक दिन बाद प्राधिकारियों ने शनिवार को बुजुर्ग महिला से माफी मांगी और नुकसान की भरपाई की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

कुछ व्यक्तियों द्वारा इन पुलिसकर्मियों के कृत्य की रिकॉर्डिंग करके उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने जिला प्रशासन से घटना में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने और महिला की आर्थिक क्षतिपूर्ति करने के लिए कहा।

कर्फ्यू शुरू होने पर पुलिसकर्मियों के एक समूह ने शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे महिला की सब्जी की टोकरियां सड़क पर फेंक दी, जिससे वह गुस्सा हो गई लेकिन वह साथ ही असहाय थी।

एक अधिकारी, कई अन्य के साथ तुरा में बुजुर्ग महिला के घर गए और उससे बिना शर्त माफी मांगी। उन्होंने उसे हुए नुकसान के लिए मौद्रिक मुआवजा भी सौंपा।

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘जो हुआ वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मैंने डीसी और एसपी को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और संबंधित व्यक्ति को मुआवजा देने के लिए कहा है।’’

संगमा ने कहा कि उन्होंने जिले के शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी के लिए कठिन समय है। हमें राज्य के नागरिकों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।’’

पश्चिम गारो हिल्स जिले के एसपी वी एस राठौर ने भी पुलिस विभाग की ओर से महिला से माफी मांगते हुए आश्वासन दिया कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

राठौर ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक कृत्य मेघालय पुलिस के लोकाचार के खिलाफ है।’’

जिला उपायुक्त राम सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्ग के लोगों की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बाजारों का समय भी बढ़ाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील