आगरा, 11 फरवरी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के डौकी थाना क्षेत्र के नगला बिसे गांव में कथित रूप से जहरीला पदार्थ खिलाकर ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
मरने वाली महिला के पिता गजेंद्र का आरोप है कि ससुरालीजन आये दिन विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीडऩ और मारपीट करते थे और उन्होंने विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी।
इस संबंध में गुरुवार को थाना डौकी इंसपेक्टर अशोक कुमार के अनुसार पिता गजेंद्र की तहरीर पर पति, ससुर, सास, जेठ, जिठानी आदि के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि जिले के इरातदनगर थाना क्षेत्र के गांव हल्लनपुरा में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।