दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने का मंगलवार को फैसला किया।
इस बाबत घोषणा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि समिति ने अपनी बैठक में मुकरबा चौक और इसके फ्लाईओवर का नाम करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने और एमबी रोड का नाम आचार्य श्री महाप्रज्ञा मार्ग करने का भी निर्णय किया।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ मेट्रो स्टेशन के नाम चेंज किया जा रहा है। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री सिसोदिया ने कहा कि मुकरबा चौक का नाम शहीद विक्रम बत्रा चौक होगा।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पास मेट्रो स्टेशन जिसे प्रगति मैदान कहा जाता था, अब सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन कहा जाएगा। बदरपुर-महरौली रोड का नाम आचार्य श्री महाप्रज्ञ मार्ग रखा जाएगा।