लाइव न्यूज़ :

इस्तीफे की मांग को फिर टाल गए मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह, बोले- "शांति लाना मेरा काम..."

By अंजली चौहान | Updated: July 21, 2023 16:24 IST

मणिपुर के एक वायरल वीडियो, जिसमें कथित तौर पर दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाते हुए दिखाया गया है, पर उनके इस्तीफे की मांग और संसद में हंगामे के बीच, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को पद छोड़ने की मांग पर एक सवाल को टाल दिया।

Open in App

इंफाल: मणिपुर में मई महीने से जारी जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा की भेट मासूम महिलाएं चढ़ रही है जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में दो महिलाओं को पुरुषों का झुड़ नग्न अवस्था में पूरे इलाके में घुमा रहा है। इस भयानक वीडियो के सामने आने के बाद से मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की इस्तीफे की मांग खूब तेज हो गई।

उनके इस्तीफे की मांग को लेकर संसद में खूब हंगामा हुआ लेकिन अपने इस्तीफे की मांग को टालते हुए सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि उनका काम राज्य में शांति बहाल करना है और यह सुनिश्चित करना है।

शुक्रवार को सीएम बीरेन सिंह ने वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधियों को सजा दी जाए। मणिपुर के सीएम ने बताया कि घटना के सिलसिले में अब तक मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दोषियों के लिए अनुकरणीय सजा सुनिश्चित करेगी।

मणिपुर हिंसा पर सदन में हंगामा 

इस बीच, सभी दलों के विपक्षी नेताओं ने मणिपुर की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है और संसद के मौजूदा मानसून सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर दोनों सदनों में बार-बार व्यवधान देखा गया।

घटना पर विपक्ष के उग्र विरोध प्रदर्शन पर, सिंह ने कहा कि मणिपुर में लोग सभी महिलाओं के साथ उसी तरह व्यवहार करते हैं जैसे वे अपनी माताओं और बहनों के साथ करते हैं और अपराध को कभी नजरअंदाज नहीं करते हैं, उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि मणिपुर में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं। 

इस पर सीएम ने कहा, "वायरल वीडियो सामने आने के बाद से हर कोई आक्रोश में है। हमारे समाज में सभी महिलाओं को मां और बहन के रूप में देखा जाता है, यही वजह है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।" 

मुख्य आरोपी का घर फूंका 

बता दें कि शुक्रवार को एक और वीडियो सामने आया जिसमें इंफाल में महिलाओं को एक आरोपी का घर जलाते हुए दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो गुरुवार का है। क्लिप में दिखाया गया है कि एक भीड़ उग्र हो रही है और घर को आग लगाने से पहले उसे नुकसान पहुंचा रही है।

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा, "कल उस व्यक्ति के घर में आग लगा दी गई, जिसे इस घटना के संबंध में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था।

हमारा समाज हमेशा किसी भी अपराध और विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अपराध के विरोध में खड़ा रहेगा। वे महिलाओं को अपनी मां और बहन मानते हैं। यही कारण है कि हर निर्वाचन क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।"

बता दें कि यह घटना मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के एक दिन बाद 4 मई को हुई थी। राज्य में इंटरनेट सेवाएं बाधित थी इसके बाद अब जाकर इंटरनेट सेवाएं शुरू की गई तो घटना के कई दिनों बाद अब यह वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद से पूरे देश में आक्रोश है।

वीडियो पर कार्रवाई की मांग के बीच मणिपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को ही एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था वहीं, इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

टॅग्स :मणिपुरManipur Policeभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई