लाइव न्यूज़ :

मणिपुर: महिलाओं को नग्न घुमाने वाले वीडियो मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

By अंजली चौहान | Updated: July 22, 2023 09:24 IST

पहली गिरफ्तारी गुरुवार सुबह की गई जब पुलिस ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी पहचान हुइरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई। वायरल वीडियो में हरे रंग की टी-शर्ट पहने शख्स एक महिला को घसीटते हुए नजर आ रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देमणिपुर वीडियो मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो गए हैंमणिपुर में दो महिलाओं के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल

इंफाल: मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो वायरल होने के बाद से इस मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान युमलेम्बम नुंगसिथोई मेटेई (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया और लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वीडियो को सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज करते हुए पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और अब पांचवें को पकड़ा गया है। 

दरअसल, वीडियो मं कई पुरुषों की भीड़ दिख रही है जो महिलाओं को निवस्त्र करके घुमा रहे हैं और उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। जनता और विपक्ष की मांग है कि वीडियो में दिख रहे सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें इस जघन्य अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। 

जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियोमणिपुर में 3 मई को हिंसा भड़कने के एक दिन बाद 4 मई का है लेकिन राज्य में हिंसा के कारण इंटरनेट बंद था। हालांकि, बाद में जब इंटरनेट सुविधा शुरू की गई तो बीते बुधवार को इस घटना के वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। वीडियो मणिपुर के कांगपोकपी जिले का है। 

भयावह वीडियो में एक भीड़ को एक समुदाय की दो महिलाओं को घुमाते हुए दिखाया गया है और मामले में दर्ज एक एफआईआर में कहा गया है कि एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक सामूहिक बलात्कार किया गया था। जब उसके 19 वर्षीय भाई ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो उसे मार दिया गया।

बता दें कि पहली गिरफ्तारी गुरुवार सुबह की गई जब पुलिस ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी पहचान हुइरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई। वायरल वीडियो में हरे रंग की टी-शर्ट पहने शख्स एक महिला को घसीटते हुए नजर आ रहा है। बाद में महिलाओं के एक समूह ने उनके घर में आग लगा दी। सभी आरोपियों को आगे की जांच के लिए 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

इस बीच, केंद्र सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश जारी कर दो महिलाओं का वीडियो शेयर न करने की हिदायत दी है। सरकार ने अपने निर्देशों में कहा कि भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है और मामले की जांच चल रही है।

टॅग्स :मणिपुरManipur Policeवायरल वीडियोभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई