मंदसौर सामूहिक दुष्कर्म मामले में फास्ट कोर्ट में 92 गवाह और 350 पेज का चालान हुआ पेश

By एस पी सिन्हा | Updated: July 10, 2018 20:22 IST2018-07-10T20:22:00+5:302018-07-10T20:22:00+5:30

मंदसौर में नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 14 दिन बाद पुलिस ने आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में 350 पेज का चालान पेश किया गया।

Mandsaur gang rape case 92 witnesses and 350 pages challan appeared in fast court | मंदसौर सामूहिक दुष्कर्म मामले में फास्ट कोर्ट में 92 गवाह और 350 पेज का चालान हुआ पेश

मंदसौर सामूहिक दुष्कर्म मामले में फास्ट कोर्ट में 92 गवाह और 350 पेज का चालान हुआ पेश

इंदौर,10 जुलाई: मंदसौर में नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 14 दिन बाद पुलिस ने आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में 350 पेज का चालान पेश किया गया। चालान के साथ 92 गवाहों की सूची भी कोर्ट को दी गई है। वही बच्ची का ईलाज इन्दौर एम वाय अस्पताल में जारी है। बच्ची के स्वस्थ्य में पहले से सुधार आया है।

मंगलवार शाम चार बजे इस मामले की जांचकर्ता सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला फास्ट ट्रेक कोर्ट की एडीजे पॉक्सों के समक्ष उपस्थित हुए। शासकीय अधिवक्ता के मार्फत उन्होनें मन्दसौर सामूहिक दुष्कर्म मामले का चालान पेश किया।इस दौरान वीडियों क्रांफेंसिग के जरिए आरोपियों को भी उपस्थित किया गया पुलिस ने फाँसी, पॉक्सों सहित व्हिभिन्ना धाराओं में यह चालान पेश किया है। चालान के साथ पुलिस ने इस मामले से जुडे 100 से ज्यादा साक्ष्य वा 92 गवाह की सूची भी दी है। 

बुराड़ी कांड: केस क्लोज की तैयारी में क्राइम ब्रांच, लेकिन पत्र लिख किसी ने बताया नया तांत्रिक एंगल

बता दे कि पुलिस ने बच्ची के साथ दुष्कर्म,हत्या का प्रयास करने के आरोप में इरफान और आसिफ को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी जेल में बन्द है।

आरोपी सुनील राठी ने कबूला, 'मुन्ना बजरंगी ने मोटा कहा, तो मैंने उसे 10 गोलियों से भून डाला'

वही पीड़ि‍त बच्ची का फिलहाल इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक माह बाद बच्ची का एक और ऑपरेशन होगा।  मन्दसौर पुलिस भी बच्ची के कुछ खाने का मांगने पर क्या आया, किसने मंगवाया, बच्ची ने कितना खाया व छोड़ा, कितने एमएल पानी पीया, इसका भी लिखित रिकॉर्ड रख रही है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Mandsaur gang rape case 92 witnesses and 350 pages challan appeared in fast court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे