आरोपी सुनील राठी ने कबूला, 'मुन्ना बजरंगी ने मोटा कहा, तो मैंने उसे 10 गोलियों से भून डाला'

By पल्लवी कुमारी | Published: July 10, 2018 09:59 AM2018-07-10T09:59:52+5:302018-07-10T09:59:52+5:30

बागपत जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक नंबर- 2 से सुबह 6:30 बजे जैसे ही माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को जैसे ही बाहर लाया गया, करीब से उनको एक के बाद एक दस गोलियां मारी गईं।

Munna Bajrangi murder accused sunil rathi says he called me fatty then i shoot | आरोपी सुनील राठी ने कबूला, 'मुन्ना बजरंगी ने मोटा कहा, तो मैंने उसे 10 गोलियों से भून डाला'

आरोपी सुनील राठी ने कबूला, 'मुन्ना बजरंगी ने मोटा कहा, तो मैंने उसे 10 गोलियों से भून डाला'

लखनऊ, 10 जुलाई: उत्तर प्रदेश में 4 लेयर सिक्योरिटी के बाद भी बागपत जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी की हत्या ने राज्य के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दिए हैं। बागपत जेल में सोमवार( 9 जुलाई) की सुबह माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की दस गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। जिसका आरोप बागपत जेल में ही बंद गैंगस्टर सुनील राठी पर है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश देकर जेलर, डिप्टी जेलर समेत 4 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सुनील राठी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि उसने कहा है कि राठी ने बताया कि मुन्ना ने उसके लुक पर कॉमेंट किया था। जिसके बाद वह काफी भड़क गया। 

मुन्ना बजरंगी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, 10 गोलियां मारकर की गई थी हत्या

सुनील ने पुलिस बताया जेल में टहलने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। सुनील राठी पहले से ही बागपत जेल में बंद है, इसलिए इस मामले में उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने दिखा दी है। जेल प्रशासन की तरफ से कुख्यात सुनील राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

20 साल 40 मर्डर:  जानें प्रेम प्रकाश सिंह से मुन्ना डॉन बजरंगी बनने तक की पूरी कहानी 

सुनील राठी ने पुलिस को बताया, 'उसने मुझसे कहा कि मैं बहुत मोटा हूं। मुझे यह पसंद नहीं आया। मैंने बजरंगी से कहा कि पहले अपनी स्थिति सुधारो। इससे हम दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और उसने माउजर बंदूक मेरे ऊपर तान दी। मैंने बंदूक खींच ली और उसे लात मारकर गिरा दिया। जैसे ही वह गिरा, मैंने बंदूक की पूरी गोली उस पर खाली कर दी।' 

सोमवार( 9 जुलाई) सुबह बागपत जेल में वो हुआ जिससे जेल की सुरक्षा के पोल खुल गए। बागपत जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक नंबर- 2 से सुबह 6:30 बजे जैसे ही माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को जैसे ही बाहर लाया गया, करीब से उनको एक के बाद एक दस गोलियां मारी गईं। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हाई सिक्योरिटी बैरक नम्बर 10 में बंद गैंगस्टर सुनील राठी पर हत्या का शक है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Munna Bajrangi murder accused sunil rathi says he called me fatty then i shoot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे