बुराड़ी कांड: केस क्लोज की तैयारी में क्राइम ब्रांच, लेकिन पत्र लिख किसी ने बताया नया तांत्रिक एंगल

By पल्लवी कुमारी | Published: July 10, 2018 04:22 PM2018-07-10T16:22:11+5:302018-07-10T16:22:11+5:30

दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव 1 जुलाई को बरामद किए गए थे। पुलिस ने 7 महिलाओं और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। इसमें से 10 के शव फेंदे से लटके हुए थे।

Burari Death case: Crime branch wants to close case but New angle with police received letter | बुराड़ी कांड: केस क्लोज की तैयारी में क्राइम ब्रांच, लेकिन पत्र लिख किसी ने बताया नया तांत्रिक एंगल

बुराड़ी कांड: केस क्लोज की तैयारी में क्राइम ब्रांच, लेकिन पत्र लिख किसी ने बताया नया तांत्रिक एंगल

नई दिल्ली, 10 जुलाई: बुराड़ी केस में एक ही परिवार के 11 लोगों के मौत में आए दिन कोई-न-कोई अफवाह और चर्चाएं आ रही है। केस में हर दिन कोई-न-कोई नया ट्विस्ट दिख रहा है। ऐसे में क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले को आत्महत्या को केस मानकर बंद करने की प्लानिंग कर रही है। लेकिन फिर से इस मामले में एक और चिट्ठी सामने आई है, जिसने फिर से सनसनी पैदा कर दी है। 

चिट्ठी लिखने वाले ने इसमें एक तांत्रिका नाम लिखा है।  पुलिस कमिश्नर को इस मामले यह खत भेजा गया था। इसके साथ ही इस पत्र को सान्ध टाइम्स को भी भेजा गया है। इस शख्स ने पत्र में लिखा है, वह खुद इस परिवार को जानता है और उसने परिवार के लोगों को उस तांत्रिक के पास आते-जाते देखा है। लेकिन वहीं इस मामले में जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनके पास ऐसी कोई चिट्ठी नहीं आई है। इसलिए वह इसपर किसी तरह का कोई कमेंट नहीं करेंगे। 

बुराड़ी कांड में अंधविश्वास को छोड़ अब आया प्रेम संबंध का नया मामला, नई डायरी ने खोला राज 

इस पत्र लिखने वाले शख्स ने खुद को एक देश का एक आदर्श नागरिक बताया है। इसने बताया है कि बुराड़ी कांड के पीछे कराला के एक तांत्रिक का हाथ है। पुलिस से इसने अपना नाम गुप्त रखने को कहा है। उसने लिखा है, भाटिया परिवार बहुत पहले से कराला के एक तांत्रिक के पास हमेशा से जाता रहा है। ये तांत्रिक एक मंदिर में बैठता है। तांत्रिक की पत्नी भी तंत्रमंत्र करती है। ये तांत्रिक लोग किसी को मारने और किसी को भी परेशान करने के लिए पैसा लेते हैं। मैंने खुद भाटिया परिवार के सदस्य को उस तांत्रिक के पास आते-जाते देखा है। 

हत्या या आत्महत्या, उलझती ही जा रही गुत्थी, बुराड़ी मौत मामले की जानें पूरी टाइमलाइन

गौरतलब है कि दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव 1 जुलाई को बरामद किए गए थे। पुलिस ने 7 महिलाओं और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। इसमें से 10 के शव फेंदे से लटके हुए थे। जबकि एक 77 साल की बुजुर्ग महिला का शव घर फर्श पर पड़ा था।  पुलिस ने कहा शुरुआती जांच में सामूहिक आत्महत्या का मामला लगा रहा है, लेकिन हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने साफ किया कि शव पर किसी तरह की कोई चोट के भी कोई निशान नहीं है। पुलिस ने यह भी बताया कि आस-पास के लोगों ने बताया कि इनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं था।  वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हुआ है कि मौत लटकने से हुई है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Burari Death case: Crime branch wants to close case but New angle with police received letter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे