लाइव न्यूज़ :

मंडाविया ने देश में तपेदिक के खिलाफ लड़ाई की प्रगति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: September 2, 2021 21:24 IST

Open in App

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बृहस्पतिवार को तपेदिक (टीबी) के खिलाफ लड़ाई में प्रगति की समीक्षा के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिव या अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ संवाद किया।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नियमित चर्चा जारी रखने का सुझाव दिया ताकि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा की जा सके और उनका अनुकरण किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘ये आम नीतियों के केंद्रित और प्रभावी कार्यान्वयन में दृढ़ता से योगदान देंगे और सामूहिक रूप से इन लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।’’ मंडाविया ने कहा, ‘‘समन्वित और सहयोगात्मक प्रयास साझा लक्ष्यों की प्राप्ति में तेजी से योगदान देंगे। हमें टीबी उन्मूलन के इस मिशन में आम लोगों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। इसे लोगों की पहल बनाना होगा।’’मंडाविया ने उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार 2025 तक टीबी मुक्त भारत के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के अपने मिशन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सुझावों के लिए तैयार है।उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य कार्यक्रमों और पहलों पर सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया। तपेदिक के खिलाफ प्राप्त लाभ को कोविड​​​​-19 के चलते उत्पन्न खतरे पर, मंडाविया ने कोविड के टीकाकरण में तेजी लाने पर बात की।बयान में कहा गया है कि उन्होंने 5 सितंबर तक सभी शिक्षकों का टीकाकरण करने के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसके लिए राज्यों को अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराई जा रही है। मंडाविया ने राज्यों को विशेष दिनों में विशिष्ट टीकाकरण अभियान शुरू करने का सुझाव दिया ताकि कुछ समुदायों को टीका लगाया जा सके जिनका सम्पर्क सीधे लोगों से होता है, जैसे बाजारों में सब्जी विक्रेता या किसी विशेष क्षेत्र में रिक्शा चालक।उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को आश्वासन दिया कि केंद्र किसी भी संभावित अड़चन को हल करने के लिए टीका निर्माताओं के साथ लगातार संपर्क में है क्योंकि महीने दर महीने टीके का उत्पादन बढ़ता है।बयान में कहा गया है कि मंडाविया ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया कि देश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPuducherry elections: पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने मनसुख मंडाविया को पार्टी प्रभारी नियुक्त किया, अर्जुनराम मेघवाल बने सहप्रभारी

भारत'ऑपरेशन दलित' मुहिम में जुटी भाजपा ने पटना में किया ‘जय भीम पदयात्रा’ का आयोजन, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की अगुवाई

कारोबार7800000 लोगों को मिलेगी पेंशन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, नए साल में किसी बैंक से कहीं भी और कभी भी..

भारतParis Olympics: 'गोल्ड से भर दो खजाना', पीएम ने खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र

अन्य खेलParis Olympics: 120 भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करेंगे, नए खेल मंत्री ने दी जानकारी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई