7800000 लोगों को मिलेगी पेंशन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, नए साल में किसी बैंक से कहीं भी और कभी भी..

By आकाश चौरसिया | Published: September 4, 2024 03:39 PM2024-09-04T15:39:37+5:302024-09-04T16:04:05+5:30

EPS Pensioners: अब 78 लाख लोगों को मिलेगी उनकी पेंशन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, 1 जनवरी, 2025 से किसी भी बैंक से और देश की किसी भी ब्रांच के जरिए पेंशनर्स अपने रुपए निकाल सकते हैं।

Good news for 78 lakh EPS Pensioners Central get pension from bank in India from January 1 2025 | 7800000 लोगों को मिलेगी पेंशन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, नए साल में किसी बैंक से कहीं भी और कभी भी..

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsEPS Pensioners: 78 लाख पेंशनभोगियों की बल्ले-बल्ले EPS Pensioners: केंद्र सरकार ने दिया तोहफा EPS Pensioners: आप 1 जनवरी, 2025 से कहीं और किसी भी बैंक से निकाल सकते हैं

EPS Pensioners: भारत सराकर के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) ने 1995 कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली को मंजूरी देते हुए पेंशनर्स को बड़ी सौगात दे दी है। ये भी बताया कि इसके जरिए कुल 78 लाख से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा। गौरतलब है कि नए साल से ईपीएस पेंशन को आप देश के किसी भी बैंक और किसी भी ब्रांच से निकाल सकते हैं। 

केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) पर अनुमति देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ईपीएफओ के इस मॉडिफिकेशन से एक नया मुकाम हासिल किया है। अब पेंशनर्स आगामी नए साल से देश में किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच से पैसे निकाल सकते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें ईपीएफओ ने अब तक के प्रयासों में बदलाव करते हुए जिम्मेदारी, तकनीकी में आगे बढ़कर चीजों को और पारदर्शी किया है। 

केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) ने अब क्षेत्रीय और जोनल ऑफिस के जरिए पेंशनर्स को उनके बकाया देने के लिए चुनते हुए बदलाव कर दिया है। अब पेंशनर्स को पेंशन के लिए किसी भी ब्रांच में पैसे निकालने के मद्देनजर वेरिफिकेशन के लिए नहीं जाना होगा। ईपीएफओ ने अब इसमें लगनी वाली लागत को घटाते हुए पेंशन को नई प्रणाली के तहत जारी करने का फैसला लिया है। 

यह सुविधा ईपीएफओ की चल रही आईटी आधुनिकीकरण परियोजना केंद्रीकृत आईटी सक्षम प्रणाली (सीआईटीईएस 2.01) के हिस्से के रूप में 1 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। अगले चरण में, सीपीपीएस आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) में उचित परिवर्तन को सक्षम करते हुए उड़ान भरेगा।

Web Title: Good news for 78 lakh EPS Pensioners Central get pension from bank in India from January 1 2025

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे