Paris Olympics: 'गोल्ड से भर दो खजाना', पीएम ने खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र
By धीरज मिश्रा | Published: July 5, 2024 11:02 AM2024-07-05T11:02:08+5:302024-07-05T11:26:54+5:30
Paris Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे भारतीय दल के एथलीटों से बातचीत की।
Paris Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे भारतीय दल के एथलीटों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आप (ओलंपिक के लिए) जाने और जीतने के मूड में हैं और जब आप जीतकर लौटेंगे तो मैं आपका स्वागत करने के मूड में हूं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with Olympic gold medallist javelin thrower Neeraj Chopra, ahead of his participation in the Paris Olympics. pic.twitter.com/53BqgjMZKv
— ANI (@ANI) July 5, 2024
मेरी कोशिश है कि खेल जगत से जुड़े हमारे देश के सितारों से मिलता रहूं, नई चीजें सीखता रहूं, उनके प्रयासों को समझता रहूं और एक सरकार के तौर पर व्यवस्था में कुछ बदलाव करना हो, कुछ प्रयास बढ़ाने की जरूरत हो तो मैं उस दिशा में काम करता रहूं।
मैं हर किसी से सीधा संवाद करने की कोशिश करता हूं। पीएम ने कहा कि जो सीखने की मंशा से काम करता है उसके लिए सीखने के बहुत अवसर हैं और जो शिकायत में जीना चाहता है तो उसके लिए भी अवसरों की कमी नहीं होती है। दिल जब मेरा देश और मेरा तिरंगा झंडा होता है तो वह कठिनाईयों को साइड में रखकर अपने मिशन पर लग जाता है। मुझे पक्का विश्वास है कि इस बार भी खेल के मैदान में आप भारत का नाम रोशन करके आएंगे।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with the athletes of the Indian contingent who are going to represent the country for the first time in the Paris Olympics. pic.twitter.com/pQlI2FpuYq
— ANI (@ANI) July 5, 2024
खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी थीं। मालूम हो कि पेरिस ओलंपिक 2024 26 जुलाई से शुरू हो रहा है।
पीएम ने कहा, कुछ नया करने की कोशिश की है
पीएम ने बाकी खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान कहा कि, इस बार भी हमने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कुछ नया करने की कोशिश की है। हमने वहां भारतीय समुदाय को थोड़ा सक्रिय करने का प्रयास किया है ताकि वे हमारे खिलाड़ियों के साथ और अधिक जुड़ सकें।
मैं अपनी तरफ से आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं और मैं आप लोगों का इंतजार करूंगा। जब कार्यक्रम होगा तो मैं यह प्रयास करूंगा 15 अगस्त को लाल किले पर आप लोग भी मौजूद रहें।