कोलकाता:पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उनका यह फैसला यूनिवर्सिटी चांसलर से जुड़ा है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार विधानसभा में एक बिल लेकर आएगी और इसके पारित होने के बाद राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों के चांसलर गवर्नर की जगह मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
पश्चिम बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा, आज हमने फैसला किया है कि सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलपति के रूप में मुख्यमंत्री होंगे, राज्यपाल नहीं। उन्होंने कहा, अधिनियम में संशोधन के लिए इसे विधानसभा में ले जाया जाएगा।
यह बात जग जाहिर है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच कई मौकों पर तनातनी देखने को मिली है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर बंगाल में दोनों के बीच रस्साकशी देखने को मिली।
सीएम ममता ने राज्यपाल धनखड़ पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने राज्य सरकार की सलाह के वगैर कई कुलपतियों की नियुक्ति कर दी है। यही कारण है कि ममता सरकार राज्यपाल की शक्तियों को कम करने के लिए इससे संबंधित विधेयक में संशोधन लाने का फैसला किया है।