अलीबाग, 12 जुलाई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में छोटा पुल ढहने से उसपर चल रहे दो वाहन नीचे गिर गए। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि काशिद गांव के निकट अलीबाग-मुरुड सड़क पर स्थित पुल रविवार रात गिर गया।
उन्होंने कहा कि पुल से गुजर रहे दो वाहन नीचे गिर गए। इन वाहनों में सवार छह लोगों को बचा लिया गया। पुल गिरने के बाद अलीबाग-मुरुड रोड पर यातायात को सुपेगांव गांव की ओर मोड़ दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।