ठळक मुद्देशायद ये पहला मौका होगा जब सीआईडी के डीआईजी का ही फेक अकॉउंट कोई बना डाले। फेक अकाउंट बनाये जाने की जानकारी खुद अपने ओरिजिनल फेसबुक अकॉउंट से दी है। लिखा है कि वो इस शख्स के खिलाफ में लीगल एक्शन लेने जा रहे है।
नागपुरः अब तक हमने फेसबुक पर कितने ही लोगों को ये पोस्ट करते हुए देखा है कि उनका फेक अकाउंट किसी ने बनाया है।
लेकिन शायद ये पहला मौका होगा जब सीआईडी के डीआईजी का ही फेक अकॉउंट कोई बना डाले। जी हां, महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीआईडी के डीआईजी रंजन कुमार शर्मा का नाम इस्तेमाल करते हुए किसी शख्स ने फेक एफबी अकाउंट बनाया है।
डीआईजी रंजन कुमार शर्मा ने अपने नाम से किसी के द्वारा फेक अकाउंट बनाये जाने की जानकारी खुद अपने ओरिजिनल फेसबुक अकॉउंट से दी है। उन्होंने लिखा है कि वो इस शख्स के खिलाफ में लीगल एक्शन लेने जा रहे है। उन्होंने अपने परिचित लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है।