मुंबई: सोमवार को मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक से एक शख्स ने छलांग लगा दिया है। यह घटना सुबह 11:30 बजे के आसपास हुई है जिसके बाद पुल के दोनों ओर भारी ट्रैफिक जाम लग गया था। हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक को कम करने की कोशिश में लगी थी जिसके बाद हालात थोड़े सामान्य हुए थे।
यह शख्स कौन था और इसने BWSL से छलांग क्यों लगाई थी, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में भारतीय तटरक्षक, भारतीय नौसेना और मुंबई पुलिस उसकी तलाशी में लगे है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है।
इससे पहले भी घट चुकी है ऐसी घटनाएं
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बांद्रा-वर्ली सी लिंक में ऐसी घटना घटी है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है जहां लोगों ने पुल से छलांग लगाया है। गौर करने वाली बात यह है कि बांद्रा-वर्ली सी लिंक एक लोकप्रिय आत्महत्या स्थल है।
जानकार बताते है कि इस तरह से पुल से झलांग लगाने वालों लोग कई तरह की समस्या से परेशान होते है। इन लोगों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, वित्तीय कठिनाइयां या संबंध की समस्याएं शामिल है जिससे वे इस नतीजे पर पहुंचते है कि वे आत्महत्या कर लें।
आत्महत्या के विचार आने पर इनकी ले सकते है मदद
जिन लोगों को आत्महत्या करने का विचार आता है उन्हें काउंसिलिंग की जरूरत है। ऐसे में वे राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम जीवन रेखा को 1-800-273-8255 को कॉल कर सकते है और अपनी समस्या उनके साथ शेयर कर सकते है।
आप संस्था के वेबसाइट https://suicidepreventionlifeline.org पर भी जाकर अपनी परेशानी उन्हें बता सकते है और वे आपकी काउंसिलिंग करने में आपकी मदद भी कर सकते है। याद रहे आत्महत्या किसी भी समस्या का सही समाधान नहीं है, बल्कि आपकी परेशानी को हल करना ही आपका मुख्य उद्देश्य हो सकता है।