महाराष्ट्र के ठाणे जिला में पुलिस ने अवैध रूप से बंदूक और कारतूस रखने के आरोप में 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी मनीष अप्पा पाटिल को सोमवार को भिवंडी शहर में पकड़ा। पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने आरोपी के पास से एक विदेशी रिवॉल्वर और दो कारतूस बरामद किए। विज्ञप्ति के मुताबिक आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।