ठळक मुद्देभिवंडी इलाके तीन मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा इमारत ढहने के कारण कई लोगों के दबे होने की आशंका दमकल विभाग और राहत बचाव की टीमें मौके पर पहुंची
मुंबई: महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में शनिवार को एक इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। अचानक तीन मंजिला इमारत के गिरने के कारण करीब 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग और राहत बचाव की टीमें पहुंच गई है।
घटना भिवंडी के वालपाड़ा इलाके की बताई जा रही है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फौरन दमकल विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची राहत-बचाव की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकाले में जुटी हुई है।
वहीं, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि यह तीन मंजिला इमारत देखते ही देखते ठह गई और जमीन पर इमारत के मलबे बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं।