लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2019: कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं-किसानों पर जोर, महाराष्ट्र में अमित शाह कांग्रेस-एनसीपी पर बरसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2019 16:54 IST

Assembly Elections 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों से जुड़ी ताजातरीन और पल-पल की अपडेट्स...

Open in App

महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार ने जोड़ पकड़ लिया है और सभी दल अपने स्टार प्रचारकों को उतार रहे हैं। 

इसी क्रम में शुक्रवार को महाराष्ट्र में गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुलढाणा में रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में शाह ने कांग्रेस और एनसीपी को आर्टिकल 370 और कश्मीर मुद्दे को लेकर जमकर लताड़ा। 

शाह ने महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को लताड़ा

शाह ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया था और महाराष्ट्र चुनावों में जनता को इन दोनों पार्टियों उनका रुख पूछना चाहिए।

शाह ने कहा, 'कश्मीर के भारत में एकीकरण में आर्टिकल 370 और 35ए सबसे बड़ी बाधा थे, 70 सालों में किसी भी प्रधानमंत्री ने इसे हटाने का साहस नहीं दिखाया था, लेकिन पीएम मोदी ने इसे समाप्त करने की हिम्मत दिखाई।' 

शाह ने चुनावी रैली में कहा, 'विपक्ष पूछता है कि अनुच्छेद 370 का महाराष्ट्र चुनाव से क्या लेना-देना है? पूरा देश कश्मीर को भारत के अभिन्न अंग के तौर पर देखना चाहता है।' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस-एनसीपी ने आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया था, इसलिए जब वो आपसे वोट मांगने आएं, तो कश्मीर पर उनका रुख पूछिएगा'

 उद्धव ठाकरे करेंगे शिवसेना के तीन प्रत्याशियों के लिए प्रचार

वहीं उद्धव ठाकरे अमरावती नगर के दशहरा मैदान में शिवसेना के तीन प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। शिवसेना ने बडनेरा से प्रीति बंद, तेओसा से राजेश वानखेड़े और अचलपुर से सुनीता फिस्के को टिकट दिया है, जिनके लिए उद्धव जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

11 Oct, 19 02:18 PM

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं के लिए नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण, किसानों के लिए कर्ज माफी, समेत कई वादे, पढ़ें पूरी खबर

11 Oct, 19 02:17 PM

अमित शाह ने आर्टिकल 370 पर कांग्रेस-एनसीपी को घेरा, कहा, 'मोदी ने ट्रंप को भी कश्मीर में हस्तक्षेप ना करने को कहा था', पढ़ें पूरी खबर

11 Oct, 19 01:26 PM

कश्मीर हमारा आंतरिक मामला, हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं: अमित शाह

महाराष्ट्र में अमित शाह: 'इतने सालों में हमारा रुख स्पष्ट रहा है कि हम कश्मीर के मामले में किसी भी देश का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं। फिर चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हों या फिर कोई और, मोदी जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है, इसमें हस्तक्षेप मत कीजिए।'  

11 Oct, 19 01:10 PM

अमित शाह ने महाराष्ट्र में चुनावी रैली में कहा, 'कांग्रेस-राकांपा ने संसद में जम्मू कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के खिलाफ मतदान किया, लेकिन भाजपा के लिये देश की सुरक्षा वोट-बैंक की राजनीति से अधिक अहम है'

11 Oct, 19 01:06 PM

हरियाणा चुनावों के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, महिलाओं, किसानों के लिए कई वादे

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को जारी अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए सरकारी और निजी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण, किसानों और गरीबों की कर्ज माफी समेत कई वादे किए हैं, पढ़ें पूरी खबर

11 Oct, 19 12:17 PM

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जारी किया घोषणापत्र

कांग्रेस ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। 

11 Oct, 19 12:40 PM

अमित शाह का बुलढाणा रैली में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर हमला

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार को  चुनावी रैली में कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन देश के लिये काम करता है और राकांपा-कांग्रेस गठबंधन अपने-अपने परिवारों के लिये।

11 Oct, 19 10:02 AM

राहुल गांधी करेंगे हरियाणा में चुनाव प्रचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ दिन की विदेश यात्रा के बाद स्वदेश वापस लौट आए हैं और वह अगले हफ्ते हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। राहुल 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के लिए 14 अक्टूबर को हरियाणा में प्रचार करेंगे।

11 Oct, 19 09:52 AM

कांग्रेस आज जारी कर सकती है घोषणापत्र

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस आज अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है। पार्टी का इस घोषणापत्र में युवाओं, किसानों, गरीबों और महिलाओं पर केंद्रित होने की संभावना है। 

11 Oct, 19 09:49 AM

बीजेपी ने चार बागियों को पार्टी से निकाला

बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले सख्त कार्रवाई करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे चार बागियों को पार्टी से निकाल दिया है। पढ़ें पूरी खबर

11 Oct, 19 09:28 AM

शरद पवार बीजेपी पर जमकर बरसे

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को नागपुर के निकट हिंगना में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, पवार ने कहा, 'पुलवामा (आतंकी हमला) और अनुच्छेद 370 को बार-बार उठाकर कोई वोट हासिल नहीं कर सकता।' 

11 Oct, 19 08:11 AM

मुंबई में बीजेपी उम्मीदवार का पोस्टर लगाने वाले पर FIR

मुंबई में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मीरा भयंदर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के साथ तस्वीर वाले पोस्टर और बैनर बिना चुनाव आयोग की इजाजत के जैन मंदिर में लगाने के लिए चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज की।

11 Oct, 19 09:23 AM

हर घुसपैठिये को देश से बाहर निकालेंगे: अमिश शाह

अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘2024 (आम चुनावों) में वोट मांगने के लिए आने से पहले मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भाजपा की सरकार सुनिश्चित करेगी कि हर घुसपैठिये को देश से निकाल बाहर किया जाए।'

11 Oct, 19 09:17 AM

हरियाणा चुनाव: डेरों ने नहीं खोले हैं पार्टियों को समर्थन देने पर पत्ते, गुरमीत राम रहीम, रामपाल के जेल में होने से चमक फीकी, पढ़ें पूरी खबर

11 Oct, 19 09:10 AM

बीजेपी ने किए थे 2014 महाराष्ट्र-हरियाणा चुनावों में सबसे ज्यादा खर्च

असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मम्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने 2014 महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनावों में सभी राजनीतिक पार्टियों के कुल खर्च का 60 फीसदी अकेले खर्च किया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

11 Oct, 19 07:53 AM

राहुल गांधी 13 और 15 अक्टूबर को करेंगे महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार

वहीं कांग्रेस के लिए राहुल गांधी महाराष्ट्र में 13 अक्टूबर से चुनावी रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत वह धारावी से करेंगे, इसके बाद वे 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे।

11 Oct, 19 07:51 AM

अमित शाह करेंगे महाराष्ट्र में 18 चुनावी रैलियां

19 अक्टूबर तक चलने वाले महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में शाह की भी कुल 18 रैलियां आयोजित की जाएंगीं। मंगलवार के बाद उन्होंने आज एक ही दिन में चार जनसभाओं को संबोधित किया

11 Oct, 19 07:49 AM

मोदी 16 अक्तूबर को अकोला, परतुल और पनवेल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। 17 अक्तूबर को भी बीड़ के परली, सतारा और पुणो में उनकी तीन जनसभाएं आयोजित की जाएंगीं। इसके बाद 18 अक्तूबर को मुंबई में वह इस चुनाव की अंतिम रैली को संबोधित करेंगे।

11 Oct, 19 07:48 AM

पीएम मोदी करेंगे महाराष्ट्र में नौ रैलियों को संबोधित

पीएम मोदी महाराष्ट्र में नौ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली 13 अक्टूबर को जलगांव में होगी, इसके बाद वह 16-17 अक्टूबर को तीन-तीन रैलियां करेंगे। 

11 Oct, 19 07:44 AM

उद्धव ठाकरे आज अमरावती नगर के दशहरा मैदान में शिवसेना के तीन प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

11 Oct, 19 07:44 AM

अमित शाह आज मेलाघाट में बीजेपी के रमेश मावसकर के लिए प्रचार करेंगे, जिन्हें राकांपा प्रत्याशी केवलराम काले के खिलाफ उतारा गया है।

11 Oct, 19 07:39 AM

महाराष्ट्र में आज अमित शाह, उद्धव ठाकरे की रैलियां

महाराष्ट्र के विदर्भ में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विभिन्न जनसभाओं को करेंगे संबोधित। 

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९विधानसभा चुनावमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशिव सेनाअमित शाहउद्धव ठाकरेदेवेंद्र फड़नवीसमनोहर लाल खट्टरसोनिया गाँधीशरद पवारआदित्य ठाकरेAaditya Thackeray
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार