लातूर, 16 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने हाल ही में भारी बारिश के कारण फसलों का नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए राहत की मांग करते हुए शनिवार को लातूर के औसा से उस्मानाबाद के तुलजापुर तक पदयात्रा शुरू की।
पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने कहा कि किसानों को असहाय छोड़ दिया गया है क्योंकि उनकी खरीफ की फसल नष्ट हो गई है। भाजपा नेता ने राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार से किसानों को बिना किसी देरी के तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे रबी की फसलों की बुआई में देरी नहीं होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।