लाइव न्यूज़ :

वार्ड 225, 226 और 227 से नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं  महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के भाई, बहन और भाभी?, विपक्षी दलों का नामांकन खारिज, ये कैसा इलेक्शन?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2026 12:20 IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के रिश्तेदार 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों में मैदान में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकोलाबा निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड संख्या 225, 226 और 227 से संबंधित है।बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी को कुछ उम्मीदवारों से शिकायतें मिली थीं।महानगर में नगर निगम चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी हैं।

मुंबईः दक्षिण मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारियों पर कुछ उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के अंतिम दिन उनके नामांकन पत्र स्वीकार करने से इनकार किए जाने के आरोपों के बाद महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बृहस्पतिवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका के प्रमुख भूषण गगरानी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह मुद्दा कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड संख्या 225, 226 और 227 से संबंधित है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के रिश्तेदार 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों में मैदान में हैं।

राहुल नार्वेकर के भाई मकरंद नार्वेकर, बहन गौरी शिवलकर और भाभी हर्षिता शिवलकर वार्ड 225, 226 और 227 से नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं तथा तीनों ने मंगलवार को राहुल नार्वेकर की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एसईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी को कुछ उम्मीदवारों से शिकायतें मिली थीं,

जिनमें आरोप लगाया गया था कि तीनों वार्डों के निर्वाचन अधिकारियों ने नामांकन जमा करने के अंतिम दिन उनके नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए। शिकायतें मिलने और मीडिया में मचे बवाल को देखते हुए, आयोग ने गगरानी से रिपोर्ट मांगी है, जो महानगर में नगर निगम चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी हैं।’’

ठाणे में शिवसेना नेता राजेंद्र साप्ते ने टिकट न मिलने पर किया विरोध मार्च

ठाणे के पूर्व उपमहापौर एवं शिवसेना नेता राजेंद्र साप्ते ने 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए टिकट न मिलने पर शहर में विरोध मार्च निकाला। साप्ते वार्ड संख्या 25 (कलवा) से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट बंटवारे के समझौते के तहत यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास चले जाने के कारण उन्हें मौका नहीं मिला।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने ठाणे महानगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया है। शिंदे के मार्गदर्शक एवं अविभाजित शिवसेना के बेहद लोकप्रिय नेता रहे दिवंगत आनंद दिघे के कट्टर समर्थक साप्ते ने बृहस्पतिवार को कलवा से दिघे के स्मारक तक विरोध मार्च का नेतृत्व किया।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने अंतिम समय में कलवा सीट हासिल करने के लिए ‘‘ब्लैकमेलिंग’’ का हथकंडा अपनाया। साप्ते कलवा से लगातार चार बार निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर को शुरू हुई और 30 दिसंबर को समाप्त हुई।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी (शुक्रवार) है, जबकि उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। ठाणे महानगर पालिका सहित राज्य के 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन होगी।

टॅग्स :बृहन्मुंबई महानगरपालिकाMaharashtra Assemblyमहाराष्ट्रमुंबईMumbai
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC Elections 2026: बागी उम्मीदवारों के लिए निर्णायक दिन; नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट, राजनीतिक दलों में मची अफरा-तफरी

भारतपुणे और पिंपरी-चिंचवड नगर निकाय चुनावः नामांकन के बाद एकनाथ शिंदे से बात कर रहे अजित पवार?, सीट को लेकर शिवसेना से संपर्क में हैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री

भारतनासिक निकाय चुनाव: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से आएं नेता को लगाया गले, भाजपा कार्यकर्ता बेटिकट, विधायक राहुल ढिकले के खिलाफ प्रदर्शन

कारोबार2000 rupee notes: 5669 करोड़ रुपये मूल्य के नोट किसके पास?, 98.41 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस

क्राइम अलर्टकपास के खेत में ले जाकर दुकान मालिक गणेश राजेभाऊ घाटुल और दोस्त अशोक भास्कर पवार ने 13 और 14 वर्ष की प्रवासी मजदूरों की दो बेटियों से किया रेप

भारत अधिक खबरें

भारतDry Day List 2026: इस साल इन मौके पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतKarnataka Road Accident: हासन में पिकअप वाहन पलटने से दर्दनाक हादसा, 3 लोगों की मौत

भारतJammu and Kashmir: पुंछ में गोला-बारूद से भरा बैग बरामद, ड्रोन के जरिए गिराया गया बैग; जांच में जुटी सेना

भारतKishtwar News: सिलेंडर फटने से मकानों में लगी आग, 2 लोग घायल; किश्तवाड़ में तबाह हुआ लोगों का घर

भारतक्या कांग्रेस खुद को सुदृढ़ कर सकती है ?