नई दिल्ली, 27 जून: महाराष्ट्र के नासिक में वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 MKI क्रैश हो गया है। ये हादसा बुधवार की सुबह हुआ है। लड़ाकू विमान में सवार दोनो ही पायलट सुरशक्षित हैं। वायुसेना का ये लड़ाकू विमान अभी टेस्ट पर था। और तकनीकी खराबी के कारण ये हादसा हुआ है। क्रैश होते के साथ ही विमान में आग लग गई, जिसके वजह से विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ये विमान अभी हिंदुस्तान एरोनेटिक लिमिटेड (HAL) में अंडर प्रोडक्शन था।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में गुजरात के कच्छ के मुंद्रा जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अभी कुछ ही दिन पहले उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। उत्तराखंड के केदारनाथ में मिग-17 हेलीकॉप्टर क्रैश होने के साथ ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था। मिग-17 हेलीकॉप्टर में कंस्ट्रक्शन का सामान भरा था। जो कि गुप्तकाशी से केदारनाथ के भेजा जा रहा था। उस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए थे। वहीं पिछले साल मई में चीन की सीमा रेखा के पास सुखोई का एक और जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!