महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड क्षेत्र के कम से कम 69 गांव भूस्खलन को लेकर संवेदनशील हैं। तहसीलदार के दफ्तर के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि महाड तालुका के 69 गांवों के निवासियों के लिए एक परिपत्र जारी किया गया है और उन्हें मानसून के दौरान भूस्खलन की संवेदनशीलता के बारे में सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से पहले किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला था कि 49 गांव भूस्खलन के लिए संवेदनशील थे। हालांकि, हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के बाद 20 और गांवों को खतरे की सूची में शामिल किया गया है।अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर कोंकण क्षेत्र में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और इन गांवों के निवासियों को अस्थायी रूप से स्कूल की इमारतों में स्थानांतरित करने के लिए कहा है।महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड क्षेत्र में 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया था जिसमें 85 लोगों की मौत हुई थी और बड़े स्तर पर तबाही मची थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।