Heavy Rainfall: उत्तराखंड के 9 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलें रहेंगी बन्द

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2022 10:35 AM2022-07-20T10:35:59+5:302022-07-20T10:39:10+5:30

Heavy Rainfall: भारी बारिश को देखते हुए बुधवार को बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और सभी आंगनवाड़ी केंद्र को भी बंद रखने को कहा गया है।

Heavy rain may occur 9 districts of Uttarakhand today IMD issued red alert all schools will remain closed from class 1 12 ndrf sdrf | Heavy Rainfall: उत्तराखंड के 9 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलें रहेंगी बन्द

Heavy Rainfall: उत्तराखंड के 9 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलें रहेंगी बन्द

Highlightsउत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की आशंका जताई है। इन जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।इसको लेकर सीएम धामी द्वारा सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग के बुधवार को बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है जबकि अत्यधिक बारिश की संभावना वाले इलाकों में बुधवार को एहतियातन छुटटी के आदेश दिए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। 

प्रदेश के कई स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अनेक मार्ग भूस्खलन का मलबा आने से अवरूद्ध हो गया। 

9 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश- मौसम विभाग

मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 में से नौ जिलों के लिए बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा कहीं—कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

शेष जिलों में भी कहीं—कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गयी है। 

सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश

चेतावनी के आलोक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने तथा आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। अत्यंत भारी बारिश के संबंध में चेतावनी को देखते हुए बुधवार को बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और सभी आंगनवाड़ी केंद्र को भी बंद रखने को कहा गया है। 

NDRF और SDRF के कई टीमें है तैनात

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए NDRF और SDRF के कई टीमों को तैनात किया गया है। वहीं MeT ने नदियों के किनारे और पास में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है और किसी बड़े खतरे को देखते हुए उन्हें इलाका खाली करने की भी बात कही है। तेज बारिश के कारण कपकोट में एक घर भी गिर गया था जिसके बाद वहां के लोगों को बचाव दल द्वारा बचाया गया था। 
 

Web Title: Heavy rain may occur 9 districts of Uttarakhand today IMD issued red alert all schools will remain closed from class 1 12 ndrf sdrf

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे