लाइव न्यूज़ :

महाराजा रंजीत सिंह मूर्ति : भारत ने पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

By भाषा | Updated: August 17, 2021 18:08 IST

Open in App

लाहौर में महाराज रंजीत सिंह की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान अपने यहां अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ चिंताजनक दर से बढ़ रही हिंसा की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल रहा है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा एवं कुशलता सुनिश्चित करने की मांग भी की । इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने बयान में कहा, ‘‘ हमने आज लाहौर में महाराजा रंजीत सिंह की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की मीडिया में आई परेशान करने वाली खबरें देखी हैं । वर्ष 2019 में अनावरण के बाद प्रतिमा को तोड़फोड़ करने की यह तीसरी ऐसी घटना है ।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की सांस्कृतिक धरोहरों पर ऐसे हमले की घटनाएं वहां के समाज में अल्पसंख्यकों के प्रति बढ़ती असहिष्णुता और सम्मान की कमी को दर्शाता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं चिंताजनक दर से बढ़ रही है जिसमें उनके (अल्पसंख्यकों) पूजास्थलों, सांस्कृतिक धरोहरों के साथ साथ उनकी निजी सम्पत्ति पर हमला शामिल है। बागची ने कहा कि 12 दिन पहले ही पाकिस्तान के रहीम यार खान में एक हिन्दू मंदिर पर भीड़ ने हमला कर दिया और उसे अपवित्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे हमलों को रोकने के अपने कर्तव्य में पाकिस्तान पूरी तरह से विफल रहा है। इससे वहां अल्पसंख्यक समुदाय के लिये अपनी आस्था का पालन करने में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है । ’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा एवं कुशलता सुनिश्चित करने की मांग करते हैं । ’’ गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर किले में लगी प्रथम सिख शासक महाराजा रंजीत सिंह की नौ फीट ऊंची प्रतिमा प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार को तोड़ दी।इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें आरोपी नारे लगाते हुए मूर्ति की बांह तोड़ते और सिंह की प्रतिमा को घोड़े से नीचे गिराते दिख रहा है। वीडियो में यह भी दिखा कि इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को आकर रोकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई