Madhya Pradesh Election Result 2023: भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ एमपी में सरकार बनाएगी, 230 में से 163 सीटों में हुई जीत

By संदीप दाहिमा | Updated: December 3, 2023 23:16 IST2023-12-02T18:12:21+5:302023-12-03T23:16:45+5:30

चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए परिणाम के तहत भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 230 सीटों में से 163 सीटों में जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस के खाते में 66 सीटें आई हैं। वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही है।

Madhya Pradesh Election Result 2023 Live Updates mp vidhan sabha chunav result live updates | Madhya Pradesh Election Result 2023: भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ एमपी में सरकार बनाएगी, 230 में से 163 सीटों में हुई जीत

Madhya Pradesh Election Result 2023: भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ एमपी में सरकार बनाएगी, 230 में से 163 सीटों में हुई जीत

Highlightsभारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 230 सीटों में से 163 सीटों में जीत हासिल कीजबकि कांग्रेस को जनता ने नकारते हुए राज्य विधानसभा की 66 सीटें दी हैंवहीं भारतीय आदिवासी पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही है

Madhya Pradesh Election Result 2023:  चुनावों के लिए मतदान 17 नवंबर को हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में प्रचंड तरीके से अपनी सत्ता बरकरार रखी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया और  कल्याण के लिए निरंतर अथक परिश्रम करते रहने का भरोसा दिया।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए परिणाम के तहत भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 230 सीटों में से 163 सीटों में जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस के खाते में 66 सीटें आई हैं। वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही है।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुकाबिक, भाजपा को 48.85 प्रतिशत, कांग्रेस को 40. 35 प्रतिशत, आप को 0. 44 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.11 प्रतिशत, बसपा को 3.20 प्रतिशत, सीपीआई को 0.03 प्रतिशत, जेडीयू को 0.02 प्रतिशत, सीपीआई (एम) को 0.02 प्रतिशत, नोटा को 0.99 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी को 0.43 प्रतिशत और अन्य को 5.56 प्रतिशत वोट मिले हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से आप, एआईएमआईएम ,  सीपीआई, सीपीआई (एम) और जेजीयू को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। 

मध्यप्रदेश में बहुमत से भी आगे जाती दिख रही भाजपा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है।  शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन देख कर कहा, "हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं...हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।"

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने कहा, "... इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं, आज विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे... मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं..."

03 Dec, 23 : 06:56 PM

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के मंडला जिले की निवास सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) से कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से 9,723 मतों के अंतर से हार गये। कुलस्ते उन तीन केंद्रीय मंत्रियों में शामिल थे जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा था।

03 Dec, 23 : 06:42 PM

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में जश्न, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे

03 Dec, 23 : 06:25 PM

कांग्रेस को जनता ने मात दी है - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

03 Dec, 23 : 06:20 PM

कमलनाथ ने मानी हार,उम्मीद जताई कि भाजपा लोगों के भरोसे पर खरा उतरेगी

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार करते हुए रविवार को कहा कि मुझे आशा है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जो भरोसा दिखाया है, उस पर वह खरा उतरेगी। कमलनाथ ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव परिणाम में मध्यप्रदेश की जनता का फैसला हमें स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो और किसानों को खुशहाली मिले। कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।’’

03 Dec, 23 : 05:25 PM

Madhya Pradesh Election Result Live:
 
मध्यप्रदेश में भाजपा ने 43 सीटें जीतीं, 122 पर आगे, कांग्रेस ने 11 पर जीत दर्ज की, 53 पर आगे।

03 Dec, 23 : 05:16 PM

हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं - कमलनाथ

03 Dec, 23 : 05:01 PM

मध्यप्रदेश में भाजपा ने 20 सीट जीतीं, 148 पर आगे

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रचंड जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 20 सीट जीत चुके हैं जबकि 148 सीट पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अब तक छह सीट पर जीत दर्ज की है और वह 55 पर आगे चल रही है। इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली है। मध्यप्रदेश की 230 सीट के लिए मतदान 17 नवंबर को हुआ था और मतगणना आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू हुई।

03 Dec, 23 : 04:57 PM

Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद कहा

Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद कहा

03 Dec, 23 : 04:41 PM

शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन का बयान

03 Dec, 23 : 04:40 PM

मध्य प्रदेश के शाजापुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

03 Dec, 23 : 04:26 PM

Madhya Pradesh Election Result Live: कालापीपल का परिणाम

प्रमुख कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक कुणाल चौधरी शाजापुर जिले की कालापीपल सीट से भाजपा के घनश्याम चंद्रवंशी से 11,765 मतों के अंतर से हारे।

03 Dec, 23 : 04:25 PM

Madhya Pradesh Election Result Live: सैलाना का परिणाम

ध्यप्रदेश की सैलाना विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4,618 मतों के अंतर से हराया।

03 Dec, 23 : 04:24 PM

Madhya Pradesh Election Result Live: रतलाम शहर का परिणाम

भाजपा की चैतन्य कश्यप ने कांग्रेस के पारस सकलेचा को 60,708 वोटों के अंतर से हराकर अपनी रतलाम सीट बरकरार रखी। कश्यप लगातार तीसरी बार जीते।

03 Dec, 23 : 04:17 PM

पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

03 Dec, 23 : 04:14 PM

मध्य प्रदेश में भारत आदिवासी पार्टी ने दर्ज की अपनी पहली जीत

भारत आदिवासी पार्टी ने रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट जीतकर मध्यप्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज की। सैलाना सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4,618 मतों के अंतर से हराया। यह पहली बार है जब भारत आदिवासी पार्टी ने मध्यप्रदेश के किसी भी चुनाव में कोई जीत दर्ज की है, जबकि इस पार्टी का मुख्यालय राजस्थान में है। रतलाम की सैलाना सीट राजस्थान की सीमा पर स्थित है।

03 Dec, 23 : 04:05 PM

आप, AIMIM को नोटा से भी कम वोट

किस पार्टी को मिले कितने प्रतिशत वोट, यहां जानिए

03 Dec, 23 : 04:05 PM

मैंने कहा था कि 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा और आज यह नतीजों में देखा जा सकता है - केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल 

03 Dec, 23 : 04:03 PM

पूरे देश के मन में मोदी हैं यह भी स्पष्ट हो गया है - भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

03 Dec, 23 : 04:01 PM

भाजपा का वोट शेयर भी इस चुनाव में अच्छा-खासा बढ़ा है

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुकाबिक, भाजपा को 48.85 प्रतिशत, कांग्रेस को 40. 35 प्रतिशत, आप को 0. 44 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.11 प्रतिशत, बसपा को 3.20 प्रतिशत, सीपीआई को 0.03 प्रतिशत, जेडीयू को 0.02 प्रतिशत, सीपीआई (एम) को 0.02 प्रतिशत, नोटा को 0.99 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी को 0.43 प्रतिशत और अन्य को 5.56 प्रतिशत वोट मिले हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से आप, एआईएमआईएम ,  सीपीआई, सीपीआई (एम) और जेजीयू को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। 

03 Dec, 23 : 03:06 PM

देश राजनीति से ऊपर विकास और प्रधानमंत्री मोदी के साथ चल रहा है - भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद 

 

03 Dec, 23 : 03:04 PM

सीएम चेहरे पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब

 

03 Dec, 23 : 03:02 PM

टूटा केजरीवाल का सपना

राजस्थान और मध्य प्रदेश में आप ने उतारे थे 200 से ज्यादा उम्मीदवार, एक भी सीट नहीं जीत पाए

03 Dec, 23 : 02:38 PM

 जिस कांग्रेस को अल्पसंख्यकों का चैंपियन माना जाता था, उसने अल्पसंख्यकों के बारे में बात नहीं की - गुलाम नबी आज़ाद

03 Dec, 23 : 02:35 PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जारी किया संदेश, कहा- प्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करते रहेंगे

 

03 Dec, 23 : 02:26 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनाओं से मुलाकात की

 

03 Dec, 23 : 02:20 PM

Madhya Pradesh Election Result Live: 


 राऊ से भाजपा के मधु वर्मा कांग्रेस के जीतू पटवारी से 18,702 मतों से आगे हैं। लहार से कांग्रेस उम्मीदवार एवं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1,269 मतों से पीछे चल रहे हैं। दतिया से प्रदेश के गृह मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा 2,243 मतों से पीछे हैं। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे।

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 02:20 PM

Madhya Pradesh Election Result Live: 


गाडरवारा से भाजपा उम्मीदवार एवं सांसद उदय प्रताप सिंह 15,692 से अधिक मतों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार इंदौर-1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय 19,940 मतों से आगे हैं।

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 02:19 PM

Madhya Pradesh Election Result Live: 

 जबलपुर पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार एवं सांसद राकेश सिंह 15,458 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। सतना से सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार गणेश सिंह 1370 से अधिक मतों से आगे हैं। सीधी से सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक 2838 मतों से आगे हैं।

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 02:18 PM

Madhya Pradesh Election Result Live: 

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बुधनी से मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 50,996 मतों से आगे हैं। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ 16,559 मतों से आगे हैं। आंकड़ों के अनुसार नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल 6,923 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। 

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 02:06 PM

Madhya Pradesh Election Result- केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मतगणना में पीछे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है लेकिन केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मतगणना में पीछे हैं। निर्वाचन आयोग के आंकडों के अनुसार भाजपा 161, कांग्रेस 66 सीट पर आगे है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले की निवास सीट से 10वें चरण की गणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी चैन सिंह वरकड़े से 5,553 वोट के अंतर से पीछे हैं।

03 Dec, 23 : 02:04 PM

Madhya Pradesh Election Result-  केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मतगणना में पीछे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है लेकिन केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मतगणना में पीछे हैं।  निर्वाचन आयोग के आंकडों के अनुसार भाजपा 161, कांग्रेस 66 सीट पर आगे है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आठवें दौर की गिनती के बाद मुरैना जिले की दिमनी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया से 1,667 मतों के अंतर से पीछे हैं।

03 Dec, 23 : 01:58 PM

गांधी परिवार ने जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर की, जिस प्रकार का कटाक्ष विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी पर किया वो कटाक्ष गांधी परिवार को महंगा पड़ा - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 

 

03 Dec, 23 : 01:53 PM

Madhya Pradesh Election Result

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा- मध्य प्रदेश में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी (अखिलेश यादव) के प्रति जो अपमानजनक शब्द कमलनाथ नें बोले, जिनका अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा था, उनके अमर्यादित बयानों से कांग्रेस हारी है। 

03 Dec, 23 : 01:50 PM

प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी पर कसा तंज

Madhya Pradesh Election: 'सनातन का विरोध करने से डूब गई कांग्रेस', प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी पर कसा तंज

03 Dec, 23 : 01:22 PM

Madhya Pradesh Election Result Live:  बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 60 हजार से अधिक मतों से आगे


निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बुधनी से मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 60 हजार से अधिक मतों से आगे हैं।

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 01:06 PM

मुख्यमंत्री हाउस की एक कर्मचारी राधा भाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फूल देकर उन्हें जीत की बधाई दी

 

03 Dec, 23 : 01:02 PM

मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

03 Dec, 23 : 01:01 PM

हम लोग पहले से ही आशान्वित थे कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिलेगी - केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर

03 Dec, 23 : 12:59 PM

Madhya Pradesh Election:

 

नौवें दौर की गिनती के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ 15,623 वोटों से आगे चल रहे हैं, अब तक उन्हें कुल 57895 वोट मिले हैं।

03 Dec, 23 : 12:59 PM

 

Madhya Pradesh Election:

इंदौर-1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय छठे राउंड की गिनती के बाद 25,921 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 51,896 वोट मिले हैं।

03 Dec, 23 : 12:34 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समर्थकों से मुलाकात की।

03 Dec, 23 : 12:33 PM

मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 161 और कांग्रेस 66 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग

03 Dec, 23 : 12:31 PM

मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे, कांग्रेस के चैन सिंह आगे

Madhya Pradesh Election: मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे, कांग्रेस के चैन सिंह आगे

03 Dec, 23 : 12:15 PM

कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया

03 Dec, 23 : 12:14 PM

भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव भोपाल में पार्टी कार्यालय पहुंचे

03 Dec, 23 : 12:13 PM

Madhya Pradesh Election Result Live: बीजेपी 158 सीटों पर आगे


मध्य प्रदेश में शुरु से ही बढ़त बनाए भाजपा अब बड़ी जीत की ओर जाती दिख रही है।  बीजेपी 158 सीटों पर आगे चल रही है। विपक्षी दल कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है। बसपा और भारत आदिवासी पार्टी एक-एक सीट पर आगे है। 

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 12:00 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने आवास पर पार्टी नेता नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मतगणना के रुझान देख रहे हैं।

 

03 Dec, 23 : 11:59 AM

Madhya Pradesh Election: बीजेपी को 'लाडली बहना' योजना का मिला बंपर फायदा, जानिए इसके बारे में

Madhya Pradesh Election: बीजेपी को 'लाडली बहना' योजना का मिला बंपर फायदा, जानिए इसके बारे में

03 Dec, 23 : 11:31 AM

जितना अच्छा काम शिवराज सिंह चौहान ने किया, उतना ही अच्छा काम डबल इंजन की सरकार ने किया है - केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

03 Dec, 23 : 11:29 AM

Madhya Pradesh Election Result 2023 Live

देवास-मप्र
छठा   राउंड

सोनकच्छ- से भाजपा के राजेश सोनकर 30278
सज्जनसिंह वर्मा 22342
7936 से भाजपा आगे

देवास  से
 भाजपा की गायत्री पवार 29686
कांग्रेस के प्रदीप चौधरी 24726
भाजपा 4960 से आगे।


हाटपिपलिया-
भाजपा के मनोज चौधरी 15640
कांग्रेस के राजवीर - 14342
भाजपा 1298 से आगे।


बागली- 
भाजपा के मुरली भवरा 37484
कांग्रेस के गोपाल भोसले 24046
भाजपा 13438 से आगे।

खातेगांव-
भाजपा के आशिष शर्मा 31364
कांग्रेस के दीपक जोशी 29021
भाजपा 2343 से आगे

03 Dec, 23 : 11:22 AM

रतलामः पांच में से चार सीट पर भाजपा, एक पर कांग्रेस

रतलाम जिला

219- रतलाम ग्रामीण भाजपा के मथुरालाल डामर 7402 से आगे
220- रतलाम शहर 7 वे राउंड 30710 से भाजपा के चैतन्य कश्यप आगे
221- सैलाना निर्दलीय कमलेश्वर डोडियार 2700 के करीब से आगे
222- जावरा भाजपा के डॉ पांडे 11024 मत से आगे
223-  आलोट में भाजपा के डॉ चिंतामणि मालवीय 4241 मतों से आगे

ज़िला–रतलाम

राउंड- 01
वि.स. - 219 रतलाम ग्रामीण
भाजपा- 6447
कांग्रेस- 3456
निर्दलीय- 688
लीड- 2991
पार्टी- BJP

वि.स. - 220 रतलाम शहर
भाजपा- 5537
कांग्रेस- 2451
निर्दलीय- 00
लीड- 3086
पार्टी- BJP

वि.स. - 221 सैलाना
भाजपा- 2710
कांग्रेस- 2977
निर्दलीय- 3844
लीड- 867
पार्टी- निर्दलीय
वि.स. - 222 जावरा
भाजपा- 5785
कांग्रेस- 2812
निर्दलीय- 1887
लीड- 2973
पार्टी- BJP

वि.स.- 223 आलोट
भाजपा- 6116
कांग्रेस- 1875
निर्दलीय- 1626
लीड- 4241
*पार्टी-*BJP

03 Dec, 23 : 11:19 AM

भाजपा को मिली बंपर बढ़त, कांग्रेस पिछड़ी, शिवराज ने सारा श्रेय पीएम मोदी को दिया

Madhya Pradesh Election: शिवराज सिंह ने बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय पीएम मोदी को दिया, पार्टी अब तक 156 सीटों पर आगे

03 Dec, 23 : 11:16 AM

किस सीट पर कौन है आगे, यहां देखिए सारी डिटेल्स

दमोह जिले की पथरिया सीट से लखन पटेल  1900 वोट से आगे
दमोह से जयंत मलैया आगे
हटा से उमा देवी खटीक 1700 वोट से आगे
जबेरा से धर्मेंद्र सिंह लोधी 1847 वोटों से आगे
अनूपपुर सीट से कांग्रेस आगे
पुष्पराजगढ़ से बीजेपी आगे
ग्वालियर में सभी सीटों पर भाजपा आगे
नीमच की जावद से भाजपा आगे
ग्वालियर की भितरवार से भाजपा के मोहन सिंह राठौर 2982 वोट से आगे
कांग्रेस के पार्टी लाखन सिंह यादव पीछे
ग्वालियर की डबरा से भाजपा की इमरती देवी 1136 वोट से आगे
जबलपुर की पश्चिम विधान सभा से भाजपा 3086 मतों से आगे
जबलपुर की पनागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी 2047 आगे
बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे
रायसेन की सांची सीट से बीजेपी के प्रभुराम चौधरी 3 हजार वोट से आगे
इंदौर-1 से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय आगे

विदिशा की सिरोंज सीट पर बीजेपी आगे
सीधी सीट से बीजेपी की रीति पाठक आगे
धौहनी से बीजेपी आगे
इन्दौर 5 सीट से बीजेपी आगे
भिंड की मेहगांव से बीजेपी आगे
बड़वानी में कांग्रेस आगे
नरसिंहपुर में बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे
गाडरवारा विधानसभा से बीजेपी के राव उदय प्रताप 2500 से अधिक से आगे
तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के संजय शर्मा 1200 वोट से अधिक से आगे
खरगोन की महेश्वर सीट से 2500 से साधौ आगे
बड़वाह से बीजेपी के सचिन बिरला 400 से आगे
भीकनगांव से बीजेपी 437 से आगे
कटनी की मुड़वारा से कांग्रेस के मिथलेश जैन आगे
विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी के संजय पाठक आगे
भिंड से बीजेपी आगे
अशोकनगर से कांग्रेस आगे
मुंगावली में भाजपा आगे
चंदेरी में बीजेपी आगे
रीवा की मऊगंज सीट से बीजेपी आगे

03 Dec, 23 : 10:55 AM

मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 150 और कांग्रेस 61 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग

 

03 Dec, 23 : 10:52 AM

Madhya Pradesh Election Result Live: दतिया सीट से बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा पीछे

मध्यप्रदेश में अब तक सामने आए रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता भले ही दिख रहा हो लेकिन राज्य के गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा पिछड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के भारती राजेंद्र से एक हजार से ज्यादा वोटों से पीछे हैं। अभी तक  कांग्रेस के भारती राजेंद्र को 7616 और नरोत्तम मिश्रा को 6435 वोट मिले हैं। दतिया सीट से चुनाव लड़ रहे नरोत्तम मिश्रा अगर हारते हैं तो यह पार्टी के लिए जीत के बावजूद बड़ा झटका होगा। सबसे कम 12 राउंड की गिनती दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर ही होगी।


#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 10:51 AM

Madhya Pradesh Election: दतिया सीट से बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा पीछे, कांग्रेस के भारती राजेंद्र को बढ़त

Madhya Pradesh Election: दतिया सीट से बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा पीछे,  कांग्रेस के भारती राजेंद्र को बढ़त

03 Dec, 23 : 10:36 AM

Madhya Pradesh Election: किस सीट पर कौन है आगे, यहां देखिए सारी डिटेल्स

Madhya Pradesh Election: किस सीट पर कौन है आगे, यहां देखिए सारी डिटेल्स

03 Dec, 23 : 10:28 AM

किस सीट पर कौन है आगे

विदिशा की सिरोंज सीट पर बीजेपी आगे
सीधी सीट से बीजेपी की रीति पाठक आगे
धौहनी से बीजेपी आगे
इन्दौर 5 सीट से बीजेपी आगे
भिंड की मेहगांव से बीजेपी आगे
बड़वानी में कांग्रेस आगे
नरसिंहपुर में बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे
गाडरवारा विधानसभा से बीजेपी के राव उदय प्रताप 2500 से अधिक से आगे
तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के संजय शर्मा 1200 वोट से अधिक से आगे
खरगोन की महेश्वर सीट से 2500 से साधौ आगे
बड़वाह से बीजेपी के सचिन बिरला 400 से आगे
भीकनगांव से बीजेपी 437 से आगे
कटनी की मुड़वारा से कांग्रेस के मिथलेश जैन आगे
विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी के संजय पाठक आगे
भिंड से बीजेपी आगे
अशोकनगर से कांग्रेस आगे
मुंगावली में भाजपा आगे
चंदेरी में बीजेपी आगे
रीवा की मऊगंज सीट से बीजेपी आगे

03 Dec, 23 : 10:14 AM

Madhya Pradesh Election

जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

03 Dec, 23 : 10:02 AM

Madhya Pradesh Election Result Live

मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल

03 Dec, 23 : 09:55 AM

Madhya Pradesh Election: रुझानों में भाजपा बहुमत से आगे

Madhya Pradesh Election: रुझानों में भाजपा बहुमत से आगे, कमल नाथ और कांग्रेस के अन्य नेता राज्य मुख्यालय पहुंचे, शिवराज ने कहा- 'जनता जनार्दन की जय'

03 Dec, 23 : 09:54 AM

अब तक के रूझान

भाजपा 3700 से आगे नरसिंहपुर प्रहलाद पटेल
लखन पटेल पथरिया 1900
दमोह जयंत मलैया आगे
हटा से उमा देवी खटीक 1700  से आगे
इंदौर 1 - विजयवर्गीय आगे
इंदौर 2 - रमेश मेंदोला आगे
इंदौर 3 - दीपक जोशी आगे
इंदौर 4 - मालिनी गौड़ आगे
इंदौर 5 - महेंद्र हार्डिया आगे
राऊ - जीतू पटवारी पीछे
महु - उषा ठाकुर आगे

03 Dec, 23 : 09:52 AM

Madhya Pradesh Election Result Live: चुनाव आयोग ने रुझानों के आंकड़े किए जारी

बीजेपी ने शुरुआत से ही बनाई बढ़त
66 सीटों पर आगे
कांग्रेस 24 सीटों पर आगे


#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 09:34 AM

Madhya Pradesh Election

शिवराज सिंह चौहान बोले- भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है

03 Dec, 23 : 09:27 AM

Madhya Pradesh Election: डबरा सीट से इमरती देवी आगे, राघोगढ़ सीट पर कांग्रेस को बढ़त, यहां जानिए बाकी अपडेट

03 Dec, 23 : 09:26 AM

03 Dec, 23 : 09:24 AM

Madhya Pradesh Election Result Live: शुरुआती रूझानों में बीजेपी को बहुमत 

अब तक मिले 226 सीटों के रूझान में बीजेपी को 138 और कांग्रेस को 88 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। 

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 08:59 AM

Madhya Pradesh Election Result Live

मुझे 11 बजे तक कोई रुझान की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं है- कमलनाथ

03 Dec, 23 : 08:58 AM

Madhya Pradesh Election Result Live:  राघोगढ़ सीट पर पिछड़ी भाजपा

मध्य प्रदेश की राघोगढ़ सीट पर  कांग्रेस उम्मीदवार जयवर्धन सिंह ने शुरुआती बढ़त बना ली है। अब तक मिले 180 सीटों के रूझान में बीजेपी को 104 और कांग्रेस को 77 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 08:51 AM

Madhya Pradesh Election Result Live

मध्य प्रदेश: शुरूआती रूझान में बीजेपी आगे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के शुरुआती रूझान आने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 137 सीटों के रूझान आ गए हैं जिसमें  बीजेपी 83 सीटों पर आगे है। कांग्रेस को 54 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 08:48 AM

03 Dec, 23 : 08:46 AM

Madhya Pradesh Election: जीत को लेकर कांग्रेस आश्वस्त, दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में लड्डू लाए गए, देखिए

राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच तगड़ा मुकाबला है। सुबह 8 बजे वोटो की गिनती शुरू हुई। राज्य में हुए चुनावों के लिए एक्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त दिखाई गई थी लेकिन कांग्रेस अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त है। यहां तक कि राजधानी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में लड्डू भी लाकर रख दिए गए हैं। कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मनाते भी दिखे।

https://www.lokmatnews.in/madhya-pradesh/madhya-pradesh-election-congress-confident-about-victory-laddus-brought-party-headquarters-in-delhi-b659/

03 Dec, 23 : 08:19 AM

03 Dec, 23 : 08:08 AM

03 Dec, 23 : 08:07 AM

Madhya Pradesh Election Result Live

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में जनता ने भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर ली...मतदान ज्यादा हुआ है...भाजपा की सरकार बनने जा रही है...125-150 सीटें जीतेंगे।"

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

03 Dec, 23 : 08:04 AM

Madhya Pradesh Election Result Live

मध्य प्रदेश: राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले इंदौर में स्ट्रॉन्ग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया। मतगणना शुरू हुई।

#MadhyaPradeshElectionResultn #MadhyaPradeshElection

English summary :
Madhya Pradesh Election Result 2023 Live Updates mp vidhan sabha chunav result live updates


Web Title: Madhya Pradesh Election Result 2023 Live Updates mp vidhan sabha chunav result live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे