Madhya Pradesh Election: किस सीट पर कौन है आगे, यहां देखिए सारी डिटेल्स

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 3, 2023 10:26 AM2023-12-03T10:26:27+5:302023-12-03T10:27:51+5:30

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई। शिवराज सिंह चौहान जीत के प्रति आश्वस्त हैं वहीं कांग्रेस ने भी अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है।

Madhya Pradesh Election Who is ahead on which seat, see all the details here | Madhya Pradesh Election: किस सीट पर कौन है आगे, यहां देखिए सारी डिटेल्स

चुनाव आयोग की वेबसाइट का डाटा

Highlightsविदिशा की सिरोंज सीट पर बीजेपी आगेसीधी सीट से बीजेपी की रीति पाठक आगेगाडरवारा विधानसभा से बीजेपी के राव उदय प्रताप 2500 से अधिक से आगे

Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश में शुरूआती रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। मीडिया से मिले अपडेट्स के अनुसार अब तक मिले सभी 230 सीटों के रूझान में बीजेपी को 135 और कांग्रेस को 90 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।  

जहां शिवराज सिंह चौहान जीत के प्रति आश्वस्त हैं वहीं कांग्रेस ने भी अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने अभी से राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा कर दिया है।

किस सीट पर कौन है आगे

विदिशा की सिरोंज सीट पर बीजेपी आगे
सीधी सीट से बीजेपी की रीति पाठक आगे
धौहनी से बीजेपी आगे
इन्दौर 5 सीट से बीजेपी आगे
भिंड की मेहगांव से बीजेपी आगे
बड़वानी में कांग्रेस आगे
नरसिंहपुर में बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे
गाडरवारा विधानसभा से बीजेपी के राव उदय प्रताप 2500 से अधिक से आगे
तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के संजय शर्मा 1200 वोट से अधिक से आगे
खरगोन की महेश्वर सीट से 2500 से साधौ आगे
बड़वाह से बीजेपी के सचिन बिरला 400 से आगे
भीकनगांव से बीजेपी 437 से आगे
कटनी की मुड़वारा से कांग्रेस के मिथलेश जैन आगे
विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी के संजय पाठक आगे
भिंड से बीजेपी आगे
अशोकनगर से कांग्रेस आगे
मुंगावली में भाजपा आगे
चंदेरी में बीजेपी आगे
रीवा की मऊगंज सीट से बीजेपी आगे

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई और अधिकारियों ने 52 जिला मुख्यालयों पर डाक मतपत्रों की गिनती की। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे। राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के विधानसभा चुनाव (75.82 प्रतिशत) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा 26 राउंड की गिनती झाबुआ सीट पर होगी, जबकि सबसे कम 12 राउंड कर गिनती दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर होगी।

Web Title: Madhya Pradesh Election Who is ahead on which seat, see all the details here

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे