Madhya Pradesh Election: डबरा सीट से इमरती देवी आगे, राघोगढ़ सीट पर कांग्रेस को बढ़त, यहां जानिए बाकी अपडेट

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 3, 2023 09:19 AM2023-12-03T09:19:13+5:302023-12-03T09:20:32+5:30

राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे। राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के विधानसभा चुनाव (75.82 प्रतिशत) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है।

Madhya Pradesh Election Imarti Devi ahead from Dabra seat Congress lead from Raghogarh seat | Madhya Pradesh Election: डबरा सीट से इमरती देवी आगे, राघोगढ़ सीट पर कांग्रेस को बढ़त, यहां जानिए बाकी अपडेट

डबरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी (फाइल फोटो)

Highlightsडबरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी आगे चल रही हैंराघोगढ़ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जयवर्धन सिंह ने शुरुआती बढ़त बना ली हैभाजपा के भारत सिंह कुशवाहा ग्वालियर ग्रामीण सीट से पीछे

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई। अब तक मिले 212 सीटों के रूझान में बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 96 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। डबरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी आगे चल रही हैं। 

वहीं मध्य प्रदेश की राघोगढ़ सीट पर  कांग्रेस उम्मीदवार जयवर्धन सिंह ने शुरुआती बढ़त बना ली है। अन्य सीटों की बात करें तो भाजपा के भारत सिंह कुशवाहा  ग्वालियर ग्रामीण सीट से पीछे हैं। वह इस सीट पर कांग्रेस के साहिब सिंह गुर्जर से पिछड़ रहे हैं। ग्वालियर-पूर्व सीट से कांग्रेस के डॉ. सतीश सिकरवार ने बढ़त बनाई हुई है। शहडोल की ब्यौहारी सीट पर बीजेपी और बड़वानी की सेंधवा सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है।

भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "परिणाम आना शुरू हो गए हैं, मैं मानता हूं कि बीजेपी अब तक की सर्वाधिक सीट जीतकर मध्य प्रदेश में इतिहास बनाएगी...।"

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "मैंने कोई रुझान नहीं देखे। मुझे 11 बजे तक कोई रुझान की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं है। मैं बहुत आश्वस्त हूं। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है..."

मुरैना, मध्य प्रदेश: SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, "सभी जगह पुलिस की व्यवस्था की गई है। करीब 800 पुलिस अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात हैं...शहर में डायवर्जन प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जिससे आम जनता को कोई दिक्कत ना हो...यहां सख्त व्यवस्था की गई है..."

बता दें कि राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे। राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के विधानसभा चुनाव (75.82 प्रतिशत) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा 26 राउंड की गिनती झाबुआ सीट पर होगी, जबकि सबसे कम 12 राउंड कर गिनती दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर होगी। 

Web Title: Madhya Pradesh Election Imarti Devi ahead from Dabra seat Congress lead from Raghogarh seat

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे