Madhya Pradesh Election: बीजेपी को 'लाडली बहना' योजना का मिला बंपर फायदा, जानिए इसके बारे में

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 3, 2023 11:55 AM2023-12-03T11:55:59+5:302023-12-03T11:57:17+5:30

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार करना और महिलाओं को अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र बनाना है।

Madhya Pradesh Election BJP got huge benefit from 'Ladli Bahna' scheme know about it | Madhya Pradesh Election: बीजेपी को 'लाडली बहना' योजना का मिला बंपर फायदा, जानिए इसके बारे में

फाइल फोटो

Highlights शिवराज सिंह चौहान ने भी इस 'लाडली बहना' योजना को गेम चेंजर माना जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में "मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना" लागू किये जाने की घोषणा की गई राशि बढ़ाकर 1250 कर दी गई

Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश में बहुमत से भी आगे जाती दिख रही भाजपा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय काफी हद तक शिवराज सरकार की महिलाओं के लिए लाई गई खास योजना 'लाडली बहना' को भी जाता है। खुद शिवराज सिंह चौहान ने भी इस 'लाडली बहना' योजना को गेम चेंजर माना। शुरुआती रुझानों के बाद ही शिवराज ने कहा कि मैंने कहा था कि बीजेपी को सहज बहुमत मिलेगा और हमें यह मिल रहा है, मैं इस प्रभावशाली प्रदर्शन का पूरा श्रेय लाडली बहना को देता हूं। 

क्या है  'लाडली बहना' योजना

मध्यप्रदेश में सहभागिता दर में ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत जहां 57.7 प्रतिशत पुरूष भागीदारी है वही मात्र 23.3 प्रतिशत महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 55.9 प्रतिशत पुरूषों के विरूद्ध केवल 13.6 प्रतिशत महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी रही है। उपरोक्त परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन उनके तथा उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु  मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में "मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना" लागू किये जाने की घोषणा की गई। इसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रूपए महिलाओं को दिए जाने का प्रावधान किया गया। बाद में ये राशि बढ़ाकर 1250 कर दी गई।

इस योजना का उद्देश्य  महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार करना और महिलाओं को अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र बनाना है। 

खास बातें 

 1- पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ हेतु आवेदन कर सकती हैं
2- बहने अपने पास के किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा सकती हैं ।
3- इसके लिए बहनों को कोई भी राशि नहीं देना होगा, सरकार प्रत्येक e-KYC के लिए सीधे कियोस्क को 15 रुपए दे रही है ।
4- योजना में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया (डीबीटी) अपनायी गयी है, क्योकि इस प्रक्रिया में भुगतान असफल होने की दर न्यूनतम है
5- स्वयं के आधार लिंक तथा डीबीटी सक्रिय बैंक खाते में भुगतान होने से पैसा सीधे बहनों के हाथ में जाएगा
6- बहने परिवार की आवश्यकतानुसार राशि का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होंगी
7- लाभ मिलने से बहने अपने स्तर से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी जो उन्हे आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाएगा।

बता दें कि अब तक मिले सभी 230 सीटों के रूझान में बीजेपी को 157 और कांग्रेस को 69 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।  शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन देख कर कहा, "हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं...हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।"

Web Title: Madhya Pradesh Election BJP got huge benefit from 'Ladli Bahna' scheme know about it

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे