Madhya Pradesh Election: किस पार्टी को मिले कितने प्रतिशत वोट, यहां जानिए, आप, AIMIM को नोटा से भी कम वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2023 03:57 PM2023-12-03T15:57:23+5:302023-12-03T15:58:39+5:30

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुकाबिक, 48.85 प्रतिशत, कांग्रेस को 40. 35 प्रतिशत, आप को 0. 44 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.11 प्रतिशत, बसपा को 3.20 प्रतिशत, सीपीआई को 0.03 प्रतिशत, जेडीयू को 0.02 प्रतिशत, सीपीआई (एम) को 0.02 प्रतिशत, नोटा को 0.99 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी को 0.43 प्रतिशत और अन्य को 5.56 प्रतिशत वोट मिले हैं।

Madhya Pradesh Election Party Wise Vote Share AAP and AIMIM got less votes than NOTA | Madhya Pradesh Election: किस पार्टी को मिले कितने प्रतिशत वोट, यहां जानिए, आप, AIMIM को नोटा से भी कम वोट

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा को 48.85 प्रतिशत, कांग्रेस को 40. 35 प्रतिशतआप को 0. 44 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.11 प्रतिशतसीपीआई को 0.03 प्रतिशत, जेडीयू को 0.02 प्रतिशत

Madhya Pradesh Election: निर्वाचन आयोग के पास उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार, मध्य प्रदेश की कुल 230 सीट में से भाजपा 161 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस को 66 सीट पर बढ़त प्राप्त है। मध्य प्रदेश में शुरु से ही बढ़त बनाए भाजपा अब बड़ी जीत की ओर जाती दिख रही है। भाजपा का वोट शेयर भी इस चुनाव में अच्छा-खासा बढ़ा है।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुकाबिक, 48.85 प्रतिशत, कांग्रेस को 40. 35 प्रतिशत, आप को 0. 44 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.11 प्रतिशत, बसपा को 3.20 प्रतिशत, सीपीआई को 0.03 प्रतिशत, जेडीयू को 0.02 प्रतिशत, सीपीआई (एम) को 0.02 प्रतिशत, नोटा को 0.99 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी को 0.43 प्रतिशत और अन्य को 5.56 प्रतिशत वोट मिले हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से आप, एआईएमआईएम ,  सीपीआई, सीपीआई (एम) और जेजीयू को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। 

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है लेकिन बड़े नेता पिछड़ भी रहे हैं। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले की निवास सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी चैन सिंह वरकड़े से हार गए हैं। 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आठवें दौर की गिनती के बाद मुरैना जिले की दिमनी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया से 1,667 मतों के अंतर से पीछे हैं।  निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बुधनी से मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 50,996 मतों से आगे हैं। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ 16,559 मतों से आगे हैं। आंकड़ों के अनुसार नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल 6,923 हजार से अधिक मतों से आगे हैं।

 जबलपुर पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार एवं सांसद राकेश सिंह 15,458 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। सतना से सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार गणेश सिंह 1370 से अधिक मतों से आगे हैं। सीधी से सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक 2838 मतों से आगे हैं।

मध्यप्रदेश में बहुमत से भी आगे जाती दिख रही भाजपा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। बीजेपी ने अब तक 156 सीटों पर बढ़त बनाई है। कांग्रेस ने 71 सीटों पर बढ़त बनाई है। शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन देख कर कहा, "हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं...हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।"

Web Title: Madhya Pradesh Election Party Wise Vote Share AAP and AIMIM got less votes than NOTA

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे